कोलकाता : पश्चिम बंगाल में लोकसभा चुनाव की पूर्वपीठिका और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के लिए अग्निपरीक्षा समङो जा रहे पंचायत चुनाव में 17 जिलों में से 11 में तृणमूल कांग्रेस विपक्षी वाममोर्चा और कांग्रेस से आगे निकल गयी है. पंचायत चुनाव के प्रारंभिक नतीजों में यह बात सामने आयी है.
सत्तरह जिलों के 329 मतगणना केंद्रों पर आज मतगणना चल रही है जिसमें 90 हजार महिलाओं समेत 1.69 लाख उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होगा. तृणमूल कांग्रेस 6000 ग्राम पंचायत और पंचायत समिति निर्विरोध जीत चुकी है. मतगणना में दोपहर दो बजे तक सत्तारुढ़ पार्टी बांकुड़ा, पुरुलिया और पश्चिम मिदनापुर जिलों के जंगलमहल में काफी आगे चल रही थी जहां कभी माओवादियों की तूती बोलती थी. इन्ही इलाकों में नंदीग्राम है.
वह दक्षिण और उत्तरी 24 परगना, नदिया, बीरभूम और कूचबिहार के अलावा मार्क्सवादियों की पारंपरिक पकड़े वाले बर्दवान और हुगली जिलों में आगे चल रही है. वर्धमान जिले में तृणमूल ने 96 ग्राम पंचायतें जीती हैं जबकि वाममोर्चा ने 14 और कांग्रेस एवं बसपा एक एक ग्राम पंचायत तक सीमित हो गयी.