11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पड़ोसियों ने काटा गृहवधू का कान

कोलकाता संवाददाता -बच्चों के झगड़े में भिड़ गये बड़े -चार लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज -गृहवधू के दो बेटे भी हुए जख्मी मालदा: दो परिवारों के बीच विवाद के चलते एक गृहवधू का कान काटने की घटना से ओल्ड मालदा थाना के साहापुर ग्राम पंचायत के चरकादेरपुर गांव में सनसनी व्याप्त है. इस घटना में […]

कोलकाता संवाददाता
-बच्चों के झगड़े में भिड़ गये बड़े
-चार लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज
-गृहवधू के दो बेटे भी हुए जख्मी
मालदा: दो परिवारों के बीच विवाद के चलते एक गृहवधू का कान काटने की घटना से ओल्ड मालदा थाना के साहापुर ग्राम पंचायत के चरकादेरपुर गांव में सनसनी व्याप्त है. इस घटना में गृहवधू के दो बच्चे श्यामली मंडल व परिमल मंडल भी जख्मी हुए हैं. उन्हें ओल्ड मालदा के मौलपुर स्वास्थ्य केंद्र में भरती कराया गया है. घायल गृहवधू का नाम सुलेखा मंडल (40) है. उनका इलाज मालदा मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में किया जा रहा है. गृहवधू के पति संतोष मंडल ने आरोपी परिवार के चार सदस्यों के खिलाफ ओल्ड मालदा थाने में शिकायत दर्ज करायी है.
पुलिस सूत्रों के अनुसार, संतोष मंडल व मिठुन मंडल के बच्चे आपस में खेल रहे थे. खेल-खेल में बच्चों के बीच मारपीट हो गयी. वहां पड़ोस के दिलीप मंडल की बेटी भी थी. बच्चों के बीच मारपीट के दौरान दिलीप मंडल की पत्नी सुजाता मंडल ने संतोष मंडल ने संतोष की बेटी को मार कर उसे भगा दिया. इस घटना के बाद ही मिठुन मंडल व दिलीप मंडल के साथ संतोष मंडल की पत्नी का झगड़ा शुरू हो गया. देखते ही देखते माहौल गरमा गया और गुस्से में आकर सुलेख मंडल की कान काट दी गयी. सुलेख के पति संतोष मंडल ने बताया कि उनकी पत्नी के दाहिना कान पूरी तरह से काट दिया गया है. वहां 10 टांके लगे हैं. पुलिस ने बताया कि सभी आरोपी गांव से फरार है. उन्‍हें तलाशा जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें