कोलकाता : कोलकाता पुलिस के एंटी नारकोटिक्स सेल की टीम ने गुप्त जानकारी के आधार पर दो सप्लायरों को गिरफ्तार किया है. उनके पास से 22.50 किलो गांजा जब्त किया गया है.
गिरफ्तार आरोपियों के नाम सुजन मंडल (21) व प्रसेनजीत मंडल (28) हैं. दोनों उत्तर 24 परगना के न्यू बैरकपुर के रहनेवाले हैं. दोनों को काशीपुर थाना क्षेत्र के बीटी रोड से गिरफ्तार किया गया है. दोनों कहां से इतने भारी परिमाण में गांजा लेकर आये थे और उसे किसके हवाले करनेवाले थे. इस बारे में उनसे पूछताछ की जा रही है.