21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लापता युवती का सड़ा-गला शव बरामद

शव की शिनाख्त फूलबाड़ी के सीमांत कॉलोनी निवासी अंजुमा खातून के रूप में की गयी अंजुमा सिलीगुड़ी कॉलेज में द्वितीय वर्ष की छात्रा थी, प्राइवेट कंपनी में सुरक्षा गार्ड का करती थी काम गत 10 अक्तूबर को काम से घर लौटने के दौरान हो गयी थी लापता सिलीगुड़ी : भारत-बांग्लादेश सीमांत फूलबारी इलाके में शुक्रवार […]

शव की शिनाख्त फूलबाड़ी के सीमांत कॉलोनी निवासी अंजुमा खातून के रूप में की गयी

अंजुमा सिलीगुड़ी कॉलेज में द्वितीय वर्ष की छात्रा थी, प्राइवेट कंपनी में सुरक्षा गार्ड का करती थी काम
गत 10 अक्तूबर को काम से घर लौटने के दौरान हो गयी थी लापता
सिलीगुड़ी : भारत-बांग्लादेश सीमांत फूलबारी इलाके में शुक्रवार को पिछले एक महीने से लापता युवती का सड़ा-गला शव बरामद किया गया. शव मिलने की खबर फैलते ही पूरे इलाके में हलचल मच गयी. मृत युवती का नाम अंजुमा खातून (20) बताया गया है. वो फूलबाड़ी के सीमांत कॉलोनी की रहने वाली थी.
एनजेपी थाना पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल भेज दिया. वहीं दूसरी ओर शुक्रवार शाम को मृत युवती के परिवार वालों की ओर से एनजेपी थाना का घेराव कर विरोध प्रदर्शन किया गया. मृत युवती सिलीगुड़ी कॉलेज में द्वितीय वर्ष की छात्रा थी. प्राप्त जानकारी के मुताबिक उसके परिवार की आर्थिक हालत अच्छी नहीं थी. इस वजह से वो सिलीगुड़ी में एक प्राइवेट कंपनी के अधीन सुरक्षा गार्ड का काम करती थी. मृतका के भाई रमजान अली ने बताया कि 10 अक्टूबर को वो रोज की तरह वह अपने काम पर गई थी.
काम समाप्त कर शाम को फूलबारी तक आई थी. लेकिन अचानक से वह फूलबारी इलाके से ही लापता हो गई. दूसरे दिन 11 अक्टूबर को परिवार वालों की ओर से एनजेपी थाना में अंजुमा के लापता होने की शिकायत दर्ज कराई गई थी. परिवारवालों का कहना है कि कई बार उन लोगों ने थाना में जाकर पुलिस से अंजुमा को तलाश करने की गुहार लगायी. लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ.
बताया जा रहा है कि शुक्रवार सुबह फूलबारी बॉर्डर संलग्न चेकपोस्ट इलाके में एक बाउंड्री वाल के भीतर स्थानीय कुछ बच्चे खेल रहे थे. उन लोगों ने ही बाउंड्री वाल के भीतर एक जलाशय के पास लाश को पड़ा देखा. जिसके बाद एनजेपी थाना पुलिस को मामले की जानकारी दी गई. लाश की हालत इतनी बिगड़ गई थी कि उसे पहचानना मुश्किल हो रहा था.
पुलिस को लाश के पास से एक बैग हाथ लगा. जिसमें सिक्योरिटी गार्ड की टोपी, एटीएम, मोबाइल तथा पहचान पत्र रखा हुआ था. उसी पहचान पत्र के माध्यम से ही शव की शिनाख्त हो पाई. हालांकि अंजुमा की हत्या हुई है या उसने आत्महत्या की है, इसका खुलासा अभी तक नहीं हो पाया है.
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच-पड़ताल शुरू कर दी है. इस मामले को लेकर सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस के इस्ट जोन-1 की डीसीपी इंदिरा मुखर्जी ने बताया कि अभी तक मौत के असली कारण का पता नहीं चल पाया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मामले का खुलासा हो पायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें