17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सरकारी स्कूल की राशि गबन के आरोप में शिक्षक गिरफ्तार

जमा राशि वापसी की मांग को लेकर छात्रों ने किया घेराव दुर्गापुर : शहर के न्यू टाउनशिप थाना की पुलिस ने जेमुआ भादूबाला विद्यापीठ स्कूल के शिक्षक बामा काली मंडल को स्कूल की जमा राशि गबन करने के आरोप में गिरफ्तार किया है. शुक्रवार को आरोपी शिक्षक को दुर्गापुर महकमा अदालत में पेश किया गया, […]

जमा राशि वापसी की मांग को लेकर छात्रों ने किया घेराव

दुर्गापुर : शहर के न्यू टाउनशिप थाना की पुलिस ने जेमुआ भादूबाला विद्यापीठ स्कूल के शिक्षक बामा काली मंडल को स्कूल की जमा राशि गबन करने के आरोप में गिरफ्तार किया है. शुक्रवार को आरोपी शिक्षक को दुर्गापुर महकमा अदालत में पेश किया गया, जहां कोर्ट ने शिक्षक को पुलिस हिरासत में भेजने का निर्देश दिया. आरोपी शिक्षक बामा काली मंडल पर स्कूल के प्राचार्य जैनुल हक ने स्कूल का जमा राशि की हेराफेरी करने का आरोप लगाया है.

दोपहर स्कूल समाप्त होने के बाद स्कूल के छात्रों ने शिक्षक बामा काली मंडल से गबन किये गये रुपये को लौटाने की मांग पर शिक्षक का घेराव किया था, जिससे स्कूल में तनाव फैल गया था. सूचना पाकर न्यू टाउनशिप थाना की पुलिस, लावदोहा के बीडीओ मृणाल कांति बागची, जिला परिषद के कर्माध्यक्ष सुजीत मुखर्जी घटनास्थल पर पहुंचे एवं विरोध प्रदर्शन कर रहे छात्रों के चंगुल से शिक्षक को छुड़ाने का प्रयास किया.

लेकिन छात्र अपनी मांग पर डटे रहे, शिक्षक को छात्रों के चंगुल से छुड़ाने के दौरान छात्रों एवं पुलिस के बीच झड़प हो गयी. इसके बाद छात्र बाहर निकल कर स्कूल के गेट के समक्ष हंगामा मचाने लगे, जिससे स्कूल के समक्ष ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गयी. अंततः छात्रों की मांग को देखते हुए स्कूल के शिक्षक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. वहीं, दूसरी आरोपी शिक्षक बामा काली मंडल ने अपने ऊपर लगे आरोपों को गलत बताया है. उनका कहना है कि स्कूल के प्राचार्य जैनुल हक साजिश के तहत उनको फंसा रहे हैं. उल्लेखनीय है कि बामा काली मंडल पिछले कई वर्षों से भादूबाला विद्यापीठ स्कूल में वर्षों से टीचर इंचार्ज के पद पर कार्यरत थे. जुलाई महीने में स्कूल में जैनुल हक प्राचार्य के पद पर नियुक्त हुए हैं.

जैनुल हक नियुक्त होने के बाद से ही टीचर इंचार्ज बामा काली मंडल के साथ स्कूल का फंड का हिसाब को लेकर विवाद शुरू हो गया था. पिछले महीने हिसाब में गड़बड़ी को लेकर कुछ छात्रों ने शिक्षक बामा काली मंडल पर हमला कर दिया था. इलाज के लिए उन्हें अस्पताल भेजा गया था. स्कूल के प्राचार्य जैनुल हक ने बताया कि स्कूल में प्राचार्य के तौर पर नियुक्त होने के बाद बामाकाली काली मंडल से स्कूल का पिछला हिसाब मांगने पर व सही तरीके से हिसाब नहीं दे रहे थे.

बार-बार कहने के बावजूद भी बामा काली मंडल स्कूल से गैरहाजिर रहते थे. गुरुवार को बामा काली मंडल स्कूल में पढ़ाने के लिये आये थे, उसी दौरान छात्रों ने उनका विरोध कर दिया एवं जमा रुपये का हिसाब मांगने लगे. हिसाब नहीं देने पर छात्रों ने उनके उनका घेराव किया था. इसकी सूचना महकमा शासक अनिर्बान कोले, डीसीपी ईस्ट अभिषेक गुप्ता, कर्माध्यक्ष सुजीत मुखर्जी, बीडीओ को दी गयी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें