रायगंज : पत्नी की हत्या कर उसे रसोईघर में दफनाने के बाद आरोपी पति और ससुरालवाले फरार हैं. दिल को दहलाने वाली यह घटना उत्तर दिनाजपुर जिले के हेमताबाद थानांतर्गत हरिनारायणपुर गांव में हुई है. इस घटना को लेकर शनिवार से इलाके में सनसनी है. जानकारी मिलने पर हेमताबाद थाना से विशाल पुलिस बल घटनास्थल पर पहुंचा. घटना के बाद से ही आरोपी फरार हैं.
Advertisement
रायंगज में पत्नी की हत्या कर दफनाया, आरोपी फरार
रायगंज : पत्नी की हत्या कर उसे रसोईघर में दफनाने के बाद आरोपी पति और ससुरालवाले फरार हैं. दिल को दहलाने वाली यह घटना उत्तर दिनाजपुर जिले के हेमताबाद थानांतर्गत हरिनारायणपुर गांव में हुई है. इस घटना को लेकर शनिवार से इलाके में सनसनी है. जानकारी मिलने पर हेमताबाद थाना से विशाल पुलिस बल घटनास्थल […]
उल्लेखनीय है कि हरिनारायणपुर गांव के निवासी मोहम्मद हनीफ के साथ 15 साल पहले ओलिविया परवीन की शादी हुई थी. शादी के बाद से दंपती सुख से रह रहे थे. इनकी एक संतान भी है. इस बीच तीन चार माह पहले मो. हनीफ ने गुप्त रुप से एक और शादी कर ली. पता चलने पर ओलिविया ने इसका कड़ा विरोध किया. उसके बाद से ही आये दिन पति-पत्नी में विवाद लगा रहता था.
शुक्रवार की रात हनीफ ने ओलिविया की हत्या कर उसे अपने ही घर में दफना दिया और परिवारवालों समेत फरार हो गया. मृतका के रिश्तेदार शाहजहान ने बताया कि शनिवार की सुबह जब पड़ोसियों ने रसोईघर में जाकर देखा तो ओलिविया का पैर जमीन के उपर निकला हुआ था. उसके बाद वहां लोगों का मजमा लग गया. तत्काल ही इसकी जानकारी हेमताबाद थाने को दी गयी जिसके बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. स्थानीय लोगों ने पुलिस के समक्ष पति समेत अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की. पुलिस घटना की छानबीन कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement