कोलकाता : लेकटाउन थानांतर्गत पातिपुकुर के एसके देव रोड स्थित एक प्राइमरी स्कूल में शिक्षकों की लापरवाही का मामला सामने आया है. स्कूल के शिक्षक लूडो खेलने में व्यस्त रहे और दो बच्चे मारपीट करते रहे जिसमें एक बच्ची घायल हो गयी. घटना को लेकर अभिभावकों ने नाराजगी जाहिर की है.
पीड़ित बच्ची के पिता का कहना है कि बुधवार को लेकटाउन थाने में उन्होंने मौखिक शिकायत की है. जानकारी के मुताबिक घाय बच्ची का नाम टीना हाल्दर है. वह कक्षा तीन में पढ़ती है. रोज की तरह मंगलवार को स्कूल शुरू हुआ था. स्कूल में सभी बच्चे पहुंच चुके थे और शिक्षक-शिक्षिकाएं भी. बताया जा रहा है कि क्लास का समय शुरू हो चुका था लेकिन शिक्षक आपस में लूडो खेल रहे थे. इसी दौरान दो बच्चे आपस में मारपीट करने लगे.