हुगली : पांडुआ थाना अंतर्गत शिमलागढ़ इलाके में 10 वर्षीय एक छात्रा पर एसिड से हमला कर जख्मी कर दिया गया. इस घटना में पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. इस घटना को लेकर इलाके में सनसनी व्याप्त है. एसिड फेंकने वाले आरोपियों के नाम शेख खलील और शेख सफीकुल बताया गया है.
शेख खलील तृणमूल की जय हिंद वाहिनी का सदस्य है. आरोप के आधार पर पुलिस ने एक को गिरफ्तार कर लिया है और दूसरा फरार है. पीड़िता की मां के अनुसार गत 15 मई को नाली में जाम लगने से उनके घर को ही दो पड़ोसियों ने रास्ता बना लिया और आना-जाना शुरू कर दिया. इसका विरोध करने पर दोनों पड़ोसियों ने महिला और उसके बेटे की जमकर पिटाई की. इसके बाद वह स्थानीय तृणमूल नेता के पास गयी. सालिसी सभा में मामले को मिटाने की भी कोशिश हुई.
16 मई की शाम जब वह अपने घर पर नहीं थी तो शेख खलील और उसके घर के लोग महिला के घर पहुंच कर विवाद शुरू कर दिया. इसका विरोध करने पर महिला की नाबालिग बेटी के ऊपर एसिड फेंक दिया गया. एसिड के हमले में नाबालिग के चेहरे और शरीर के अन्य हिस्सा झुलस गये. स्थानीय लोगों ने नाबालिग को पहले पांडुआ ग्रामीण अस्पताल में भर्ती कराया. वहां स्थिति बिगड़ने पर उसे इमामबाड़ा सदर अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. नाबालिग चार दिन तक अस्पताल में भर्ती रही. नाबालिग की मां ने आरोप लगाया कि शेख खलील स्थानीय तृणमूल कांग्रेस के जय हिंद वाहिनी के सदस्य हैं. इसलिए डर से इलाके के लोग अपना मुंह नहीं खोल रहे हैं.
विरोध करने पर उन्हें और उनके परिवार के लोगों को जान से मारने की धमकी दी जा रही है. उन्होंने पांडुआ थाने में मामले की शिकायत दर्ज करायी है. बाद में पुलिस ने एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं शेख खलील के परिवार के लोगों ने इस मामले में कुछ भी बोलने से इंकार किया है. इस घटना को लेकर इलाके में तनाव व्याप्त है.