सट्टे में लाखों रुपये कर्ज होने से हो गया था भूमिगत
Advertisement
एसिड पिलाकर मार डाला
सट्टे में लाखों रुपये कर्ज होने से हो गया था भूमिगत घटना मालदा शहर के गंगाबाग इलाके में हुई है मालदा : जिले में एसिड पिलाकर पत्नी की हत्या करने का एक मामला और सामने आया है. आरोप है कि आईपीएल के सट्टेबाजी से जुड़े शुभेन्दु दासगुप्त पर लाखों रुपये कर्ज जमा हो गया था. […]
घटना मालदा शहर के गंगाबाग इलाके में हुई है
मालदा : जिले में एसिड पिलाकर पत्नी की हत्या करने का एक मामला और सामने आया है. आरोप है कि आईपीएल के सट्टेबाजी से जुड़े शुभेन्दु दासगुप्त पर लाखों रुपये कर्ज जमा हो गया था. बताते हैं कि इसी क प्रतिवाद करने पर आरोपी पति ने अपनी पत्नी अर्पिता दासगुप्त (32) को एसिड पिलाकर जान से मार डाला.
बुधवार की रात करीब 11 बजे की यह घटना मालदा शहर के गंगाबाग इलाके में हुई है. घटना की रात को ही पड़ोसियों ने अर्पिता को बेहोशी की हालत में मालदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया. वहीं पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इस घटना को लेकर मृतका के पिता संतोष दत्त ने अपनी बेटी के ससुरालियों के खिलाफ इंगलिश बाजार थाने में लिखित शिकायत दर्ज करायी है. पुलिस घटना की छानबीन में जुटी है. वहीं आरोपी पति फरार बताया गया है. उसकी तलाश की जा रही है.
पुलिस सूत्र के अनुसार अर्पिता दासगुप्त अपने पति शुभेन्दु दासगुप्त के साथ मालदा शहर के गंगाबाग इलाके में रहती थीं. लंबे समय से आईपीएल की सट्टेबाजी को लेकर शुभेन्दु दासगुप्त पर कई लाख रुपये कर्ज हो गये थे. इसको लेकर पति-पत्नी में आये दिन कलह लगा रहता था. उसी के बाद यह घटना हुई है.
थाने में दर्ज शिकायत में मृतका के पिता संतोष दत्त ने कहा है कि बुधवार की रात उनकी छोटी नतिनी ने मोबाइल फोन पर उन्हें बताया कि उसके पिता के साथ मां का काफी झगड़ा हुआ है जिसके बाद अर्पिता बेहोश होकर फर्श पर गिर गई थी. उसके बाद ही उन्होंने जाकर देखा कि उसे मालदा मेडिकल कॉलेज ले जाया गया है. उन्होंने बताया कि दामाद शुभेन्दु दासगुप्ता लंबे समय से आईपीएल की सट्टेबाजी से जुड़े हुए हैं. इसके अलावा वह जुआ और शराब के भी आदि हो गये हैं. इन सबके चलते उन पर कई लाख रुपये कर्ज हो गया है. उसके बाद से उनके दामाद ज्यादातर बाहर ही रहते थे. कर्ज को लेकर अर्पिता को ही देनदारों का ताना सुनना पड़ता था.
इस वजह से पति-पत्नी में विवाद लगा रहता था. बुधवार की रात जब घटना हुई उस समय शुभेन्दु घर पर ही थे. संतोष दत्त ने बताया कि उनकी बेटी आत्महत्या कभी नहीं कर सकती. उसे जबरन एसिड पिलाया गया है. उन्होंने दामाद समेत ससुराल के अन्य लोगों के खिलाफ भी शिकायत दर्ज करायी है. इस बारे में इंगलिश बाजार थाना के आइसी शांतनु मैत्र ने बताया कि गृहिणी की रहस्यजनक मौत के मामले की जांच की जा रही है. आरोपी की तलाश भी चल रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement