कोलकाता : शराब के अड्डे पर किसी बात को लेकर हुए विवाद में चार युवकों द्वारा अपने ही दोस्त की गला रेत कर हत्या का मामला प्रकाश में आया है. मृतक का नाम मोहम्मद आदिर (25) है. घटना जगद्दल थाना के सुगीरपाड़ा इलाके में हुई. इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है जबकि तीन अब भी फरार हैं.
पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है. मिली जानकारी के अनुसार, रविवार रात सुगीरपाड़ा आदिर इलाके में मोहम्मद आदिर अपने चार दोस्तों के साथ शराब के अड्डे पर गया था. आरोप है कि पांचों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया. थोड़ी देर में मामला इतना बढ़ गया कि चारों ने आदिर को पीटन शुरू कर दिया. बताया गया कि मौके पर मौजूद लोगों ने बीचबचाव करते हुए सभी को वहं से हटाकर मामले को शांत करवाया. इसके बाद आदिर अपने घर लौट रहा था.
इसी दौरान चारों युवकों ने पीछे से उस पर हमला कर दिया और गला रेत कर उसकी हत्या कर दी.लहूलुहान अवस्था में लोगों ने उसे भाटपाड़ा स्टेट जनरल अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहां से उसे कल्याणी के जवाहर लाल नेहरू अस्पताल रेफर कर दिया गया. उसे अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी. पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गयी है.