Advertisement
एयरपोर्ट पर 2500 यूएस और 600 यूरो डॉलर जब्त, यात्री को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया
कोलकाता : नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एक यात्री के पास से 2500 अमेरिकन डॉलर (यूएस) और 600 यूरोपियन (यूरो) डॉलर जब्त किये गये हैं. उसे हिरासत में लिया गया है. विदेशी मुद्राओं के सही दस्तावेज नहीं दिखा पाने के कारण एयरपोर्ट पर तलाशी के दौरान उसे हिरासत में लिया गया. सूत्रों […]
कोलकाता : नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एक यात्री के पास से 2500 अमेरिकन डॉलर (यूएस) और 600 यूरोपियन (यूरो) डॉलर जब्त किये गये हैं. उसे हिरासत में लिया गया है. विदेशी मुद्राओं के सही दस्तावेज नहीं दिखा पाने के कारण एयरपोर्ट पर तलाशी के दौरान उसे हिरासत में लिया गया.
सूत्रों के मुताबिक, यात्री का नाम हैदर अली बताया जा रहा है. घटना रात सवा बारह बजे की है. वह थाई एयरवेज की फ्लाइट टीजी 314 के जरिए कोलकाता से बैंकॉक जाने वाला था.
बैंकॉक जाने से पूर्व ही कोलकाता एयरपोर्ट पर तलाशी के दौरान अधिकारियों को उस पर संदेह हुआ. फिर अधिकारियों ने तलाशी ली तो उसके पास से 2500 अमेरिकन डॉलर (यूएस) और 600 यूरोपियन (यूरो) डॉलर मिले. पूछताछ में यात्री जब विदेशी मुद्राओं के वैध दस्तावेज नहीं दिखा पाया तो उसे हिरासत में लेकर कस्टम विभाग के हवाले कर दिया गया. जब्त विदेशी मुद्राओं की भारतीय कीमत 2.23 लाख रुपये है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement