14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फायरिंग में युवक जख्मी, चार गिरफ्तार

रायगंज : होटल से खाना खाकर लौट रहे एक युवक पर कुछ समाज विरोधी तत्वों ने गोली चला दी, जिससे निहाल दास नामक युवक जख्मी हो गया है. उसे रायगंज सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना रायगंज शहर के सिलीगुड़ी मोड़ इलाके में घटी है. गुरुवार को घायल युवक के परिवारवालों ने […]

रायगंज : होटल से खाना खाकर लौट रहे एक युवक पर कुछ समाज विरोधी तत्वों ने गोली चला दी, जिससे निहाल दास नामक युवक जख्मी हो गया है. उसे रायगंज सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना रायगंज शहर के सिलीगुड़ी मोड़ इलाके में घटी है. गुरुवार को घायल युवक के परिवारवालों ने रायगंज थाने में शिकायत दर्ज करायी, जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तातन मित्रा समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है.

गिरफ्तारी के दौरान चारों के पास से दो रिवॉल्वर और चार राउंड कारतूस बरामद किये गये हैं. उल्लेखनीय है कि निहाल दास तृणमूल कार्यकर्ता है. पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी है.स्थानीय सूत्र के अनुसार, बुधवार रात रायगंज शहर के सेवकपल्ली निवासी निहाल दास सिलीगुड़ी मोड़ के एक होटल से खाना खाकर घर लौट रहा था.
उसी समय तातन मित्रा और उसके सहयोगियों के साथ किसी बात को लेकर निहाल दास का विवाद हो गया. विवाद के बीच तातन ने निहाल को निशाना बनाकर गोली चला दी जो निहाल के पैर में जा लगी. स्थानीय लोगों ने निहाल को गंभीर हालत में सुपर स्पेशलियटी अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसका इलाज चल रहा है. घटना की जानकारी मिलने पर रायगंज थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हालात का जायजा लिया

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें