पानागढ़ : आसनसोल रेल मंडल के तहत आइआरसीटीसी का फर्जी आईडी बना कर अवैध तथा फर्जी तरीके से यात्रियों को रेलवे टिकट बेचने के आरोप में सिउड़ी आरपीएफ ने स्थानीय थाना पुलिस को लेकर सिउड़ी बस स्टैंड के पास ‘कैफ़े हट’ नाम से साइबर कैफे में गुप्त सूचना के बाद छापामारी अभियान चलाकर उसके मालिक विनोद शर्मा को गिरफ्तार किया है.
उसके साइबर कैफे से आरपीएफ ने कंप्यूटर, लैपटॉप व नकदी समेत फर्जी टिकट आदि बरामद किये हैं. बुधवार को उसे सिउड़ी कोर्ट में पेश किया गया.
घटना को लेकर आसनसोल रेल मंडल के सीनियर डीएसई आरपीएफ डॉ एएन झा ने बताया कि सिउड़ी आरपीएफ टीम ने छापामारी अभियान चलाकर साइबर कैफे के मालिक विनोद शर्मा को गिरफ्तार किया है. वह वर्ष 2014 में ‘उड़ान’ नाम से एक आइडी बनाकर टिकट बुकिंग करना शुरू किया.
बाद में अतिरिक्त लालच और रूपये कमाने के लोभ में बिना अनुमति के ही फर्जी तरीके से आइआरसीटीसी का आइडी बनाकर अवैध रूप से लोगों को टिकट बेचकर उनसे अतिरिक्त रुपए वसूलता था. शिकायत मिलने के बाद आरपीएफ ने छापामारी अभियान चलाकर अभियुक्त साइबर कैफे के मालिक को गिरफ्तार किया है.
मामले को लेकर जांच की जा रही है. अभियुक्त को कोर्ट में पेश किया गया. श्री झा ने बताया कि गत 25 अक्टूबर को आसनसोल में आरपीएफ के ऑफिसरों को लेकर एक साइबर क्राइम ( इ टिकटिंग) सेल का गठन किया गया है. साइबर कैफे की आड़ में फर्जी टिकट बेचने वालों के खिलाफ मुहिम चलाया जा रहा है.
आसनसोल में दो, कुल्टी में एक, दुर्गापुर में दो तथा सिउड़ी में एक साइबर कैफे में अभियान चलाया जा चुका है. आगे भी मंडल के अन्य इलाकों में यह छापामारी अभियान चलाया जायेगा.
