कोलकाता: तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव मुकुल राय ने पार्टी के भाजपा के साथ सहमति बनने के आरोपों को खारिज कर दिया है. इस संबंध में अटकलें उठ रही थीं कि राज्यसभा में तृणमूल कांग्रेस व भाजपा की आपसी सहमति हो गयी है, क्योंकि सदन में राजग बहुमत में नहीं है.
मोहम्मद सलीम के आरोप को खारिज किया
तृणमूल कांग्रेस के महासचिव मुकुल राय ने माकपा नेता मोहम्मद सलीम के बयान का जिक्र करते हुए कहा कि उनके द्वारा कही गयी बात निराधार है. गौरतलब है कि माकपा के लोकसभा सदस्य व पार्टी केंद्रीय समिति के सदस्य सलीम ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की प्रशंसा किये जाने पर कहा था कि इसका मकसद राज्यसभा में तृणमूल कांग्रेस का समर्थन हासिल करना है.
उन्होंने यह आरोप भी लगाया था कि तृणमूल कांग्रेस ने राज्यसभा में भाजपा के साथ सहमति कर ली है, क्योंकि वहां राजग का बहुमत नहीं है.
वाम मोरचा को खारिज कर चुकी है जनता
मुकुल राय ने कहा कि यह निराधार आरोप है. उन्होंने जो कहा, मैं उसका जवाब नहीं देना चाहता. चुनाव में जनता ने वाम मोरचा को नकार दिया है. वे राजनीतिक ताकत के तौर पर अप्रासंगिक हो गये हैं. उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य का रिश्ता अलग मामला है, वहीं राजनीतिक विरोध अलग है. हम अपनी नीतियों पर चलेंगे. हम न तो भाजपा नीत राजग के साथ हैं और न ही कांग्रेस के साथ. संसद के पिछले सत्र में भी हमारा यही रुख था. राय ने कहा कि हम सकारात्मक विपक्ष की भूमिका अदा करेंगे. अगर हम फैसलों को जनहित में पायेंगे तो समर्थन करेंगे और जनहित के विरुद्ध फैसलों का विरोध करेंगे.