21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पति पर एसिड से हमला, गिरफ्तार, पत्नी और उसकी सहेली ने फेंका एसिड

हावड़ा : श्यामपुर थाना अंतर्गत शिवगंज में पत्नी द्वारा अपने पति पर अपनी सहेली की मदद से एसिड फेंकने का मामला प्रकाश में आया है. इस हमले में बुरी तरह से जल चुके अजीजुल रहमान (32) को उलबेड़िया महकमा अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जानकारी के अनुसार 10 वर्ष पहले आजीजुल आैर पियारन बेगम […]

हावड़ा : श्यामपुर थाना अंतर्गत शिवगंज में पत्नी द्वारा अपने पति पर अपनी सहेली की मदद से एसिड फेंकने का मामला प्रकाश में आया है. इस हमले में बुरी तरह से जल चुके अजीजुल रहमान (32) को उलबेड़िया महकमा अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जानकारी के अनुसार 10 वर्ष पहले आजीजुल आैर पियारन बेगम की शादी हुई थी.
दंपती के दो बच्चे भी हैं. छह माह पहले पियारन पति को छोड़कर चली गयी. आरोप है कि जाने के समय ससुराल में रखे जेवरात व रुपये भी चुरा कर ले गयी. आजीजुल ने घटना की शिकायत थाने में दर्ज करायी.
आरोप है कि उसकी पत्नी अपनी सहेली शबीना खातून के साथ भाग गयी थी. पत्नी के भागने के कुछ महीने बाद आजीजुल ने दूसरी शादी कर ली. दो महीने बाद पुलिस पियारन को पकड़कर आजीजुल के पास ले आयी, लेकिन पति ने पत्नी को अपनाने से इनकार कर दिया.
गुरुवार शाम शबीना ने आजीजुल को फोन किया और कहा कि वह शिवगंज बस स्टैंड के पास उसका इंतजार कर रही है. वह बस स्टैंड पहुंचा, जहां पहले से घात लगाकर बैठी उसकी सहेली शबीना ने आजीजुल पर एसिड फेंक दिया. पुलिस ने अजीजुल की पहली पत्नी पियारन को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस का कहना है कि उसने दूसरी शादी की था, इसलिए पियारन ने सबिना के साथ मिलकर आजीजुल पर एसिड फेंका है. पुलिस आरोपी पत्नी से पूछताछ कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें