नयी दिल्ली: सीबीआइ ने सारधा चिटफंड घोटाले की जांच के लिए एक दिन में बुधवार को रिकॉर्ड 46 मामले दर्ज किये. तृणमूल कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य कुणाल घोष को भी मामले में नामजद किया गया है.
ओडि़शा में 43 और पश्चिम बंगाल में तीन मामले दर्ज करने के बाद सीबीआइ ने कहा कि वह सुप्रीम कोर्ट के आदेशों के मुताबिक, सेबी, आरबीआइ जैसे नियामकों व कंपनी मामलों के मंत्रालय की भूमिका की भी जांच करेगी. जांच एजेंसी ने धोखाधड़ी एवं आपराधिक षड्यंत्र से संबद्ध भारतीय दंड संहिता (आइपीसी) की विभिन्न धाराओं के तहत दर्ज इन मामले में सारधा समूह के प्रमुख सुदीप्त सेन एवं अन्य को नामजद किया है.
– सारधा घोटाला
* ओडि़शा में 43 और पश्चिम बंगाल में तीन में मामले दर्ज
* तृणमूल के राज्यसभा सदस्य कुणाल घोष पर नामजद प्राथमिकी