Advertisement
हाजीनगर में जूट मिल श्रमिक की हत्या, तृणमूल पार्षद पर सुपारी देकर हत्या करवाने का आरोप
कोलकाता : उत्तर 24 परगना जिले के नैहाटी थानांतर्गत हाजीनगर इलाके के एक जूट मिल श्रमिक की धारदार हथियार व गोली मारकर हत्या कर दी गयी. मंगलवार सुबह श्रमिक का शव लहूलुहान हालत में मिला. घटना के बाद से ही इलाके में तनाव है. प्राथमिक जांच के आधार पर संदेह जताया जा रहा है कि […]
कोलकाता : उत्तर 24 परगना जिले के नैहाटी थानांतर्गत हाजीनगर इलाके के एक जूट मिल श्रमिक की धारदार हथियार व गोली मारकर हत्या कर दी गयी. मंगलवार सुबह श्रमिक का शव लहूलुहान हालत में मिला. घटना के बाद से ही इलाके में तनाव है. प्राथमिक जांच के आधार पर संदेह जताया जा रहा है कि पुरानी रंजिश के कारण हत्या को अंजाम दिया गया है.
इधर, आरोप है कि तृणमूल के स्थानीय पार्षद ने सुपारी किलर की मदद से हत्या करवायी है. हालांकि आरोपी पार्षद ने इस आरोप को खारिज किया है. बताया जा रहा है कि मृत श्रमिक भी तृणमूल कांग्रेस का ही समर्थक था. घटना को लेकर इलाके के गुस्साये लोगों ने आरोपी की गिरफ्तारी की मांग कर घंटों विरोध प्रदर्शन किया. मौके पर पहुंची पुलिस व रैफ की मदद से अवरोध हटाया गया.
क्या है घटना :
पुलिस के मुताबिक मृत श्रमिक का नाम राजू बालमीकि (40) है. वह हालीशहर नगरपालिका के 19 नंबर वार्ड का निवासी था. बताया जा रहा है कि सुबह इलाके के लोगों ने उसे हुकुमचंद जूट मिल लाइन के छाई मैदान संलग्न हनुमान मंदिर के पास लहूलुहान हालत में मृत पड़ा देखा. तुरंत पुलिस को खबर दी गयी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. बताया जा रहा है कि वह इलाके में तृणमूल का समर्थक था. तृणमूल में गुटबाजी के कारण उसकी हत्या की गयी है.
मृतक की बेटी का आरोप :
वहीं, मृतक की बेटी का कहना है कि दो माह पहले ही तृणमूल पार्षद तारक चौधरी के पारिवारिक सदस्य प्रदीप पासी ने उसके साथ छेड़खानी की थी, जिसका उसके पिता ने विरोध किया था.
इसी कारण से स्थानीय पार्षद ने सुपारी किलर की मदद से उसके पिता की हत्या करवायी है.
क्या कहना है पार्षद का :
इधर, स्थानीय 19 नंबर वार्ड के तृणमूल पार्षद तारक चौधरी का कहना है कि राजू तृणमूल का सदस्य नहीं था और ना ही उसके संबंध में मुझे कुछ जानकारी है. मैं कुछ नहीं सकता हूं. मैं बाहर हूं.
क्या कहती है पुलिस :
इधर, पुलिस का कहना है कि पूरे मामले की जांच की जा रही है. हत्या के मामले में कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है. उनसे पूछताछ की जा रही है. मामले की जांच जारी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement