कोलकाता : विधाननगर कमिश्नरेट अंतर्गत बागुईहाटी थानांतर्गत केष्टोपुर बाजार इलाके में एक महिला को फोन कर लकी ड्रा में विनर के तौर पर उसके नम्बर 25 लाख रुपये इनाम के लिए चयन किये जाने का झांसा देकर उससे 36 हजार रुपये की ठगी कर लिया गया.
महिला को जब ठगे जाने का अहसास हुआ तो वह इसकी शिकायत करने के लिए बागुईहाटी थाने पहुंची, वहां से पुलिस ने उसे साइबर में जाने की सलाह दी. फिर साइबर में जाने पर साइबर थाने की पुलिस ने उसे बागुईहाटी थाने में जाने की सलाह दी. महिला का आरोप है कि पुलिस ने भी इस मामले में किसी तरह से सहयोग के लिए हाथ नहीं बढ़ाया.
प्राप्त जानकारी के मुताबिक पीड़िता का नाम आशा सिंह है. वह केष्टोपुर बाजार की रहने वाली है. उसका कहना है कि गत सात अगस्त को पहला कॉल एक अज्ञात नम्बर से आया था और कॉल करने वाले ने उसके जियो का नम्बर लकी ड्रा में विनर के लिए चुना गया है.
यह कहकर 25 लाख की रकम पाने के लिए पहले इनकम टैक्स की रकम जमा करने के नाम पर उससे क्रमानुसार दस हजार, 16 हजार फिर पुन: दस हजार करके 36 हजार रुपये दो लोगों के नाम के अकाउंट पर मंगवा लिये गये. अंत में जब महिला ने अपने इनाम की राशि मांगने की कोशिश को, तो पुन: और 21 हजार का डिमांड किया जाने लगा. इसके बाद ही महिला को ठगी का पता चला.
पीड़िता का कहना है कि पिता नंद कुमार सिंह हार्ट के मरीज हैं और भाई ब्रेन की बीमरी से पीड़िता है. ऐसेे में फोन आने पर लगा था कि शायद गरीब घर की बीमारी दूर हो जायेगी. इसके लिए कर्ज पर 36 हजार रुपये लेकर उक्त अकाउंट में भेजे लेकिन वह भी चला गया और पुलिस भी मदद नहीं कर रही है. दो-तीन दिन पुलिस के पास गये लेकिन कोई मदद नहीं मिली.
इधर इस संबंध में पुलिस कुछ भी कहने से साफ इंकार कर रही है. इधर बागुईहाटी थाना प्रभारी कल्लोल घोष से पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि इस संबंध में मुझे कुछ जानकारी नहीं है. इधर विधाननगर के डीसी (मुख्यालय) अमित पी. ज्वालगी से बार-बार सम्पर्क किये जाने पर भी सम्पर्क नहीं हो पाया.
