Advertisement
ठगी में फर्जी सीबीआइ अफसर गिरफ्तार
हल्दिया : खुद को सीबीआइ अधिकारी बताकर मौयना के एक व्यक्ति से ठगी करने के आरोप में हल्दिया थाने की पुलिस ने एक शातिर को दबोचा है़ आरोपी की पहचान स्वपन सिंह के रूप में की गई है. वह पश्चिम मेदिनीपुर के कोतवाली थाना इलाके के तांतीबेड़िया का रहने वाला है. पुलिस ने आरोपी को […]
हल्दिया : खुद को सीबीआइ अधिकारी बताकर मौयना के एक व्यक्ति से ठगी करने के आरोप में हल्दिया थाने की पुलिस ने एक शातिर को दबोचा है़ आरोपी की पहचान स्वपन सिंह के रूप में की गई है. वह पश्चिम मेदिनीपुर के कोतवाली थाना इलाके के तांतीबेड़िया का रहने वाला है.
पुलिस ने आरोपी को हल्दिया अदालत में पेश किया, जहां से उसे 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. पुलिस के मुताबिक खुद को सीबीआइ अधिकारी बताकर मौयना के व्यवसायी चंदन दास के साथ स्वपन ने संपर्क किया़ आरोपी ने बताया कि उसका हल्दिया में बतौर अधिकारी बदली हुई हैं. उन्हें अपनी बाइक बेचनी है़
चंदन को भी बाइक खरीदनी थी इसलिए वह राजी हो गया. आरोपी चंदन को झांसा देकर हल्दिया थाने में मिलने को बुलाया़ चंदन शुक्रवार को हल्दिया थाने पहुंचा, जहां आरोपी उसे झांसा देकर 20 हजार रुपये व उसका मोबाइल लेकर भागने की कोशिश़ लेकिन पुलिस की मदद से चंदन ने स्वपन को पकड़ लिया. पूछताछ के दौरान स्वपन के पास से सीबीआई की नकली आई कार्ड बरामद हुई है़ पुलिस ने स्वपन को गिरफ्तार कर लिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement