गंगारामपुर : दक्षिण दिनाजपुर के गंगारामपुर मतगणना केंद्र में भाजपा के एजेंट कों नहीं घुसने देने के आरोप में भाजपा कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को सड़क जाम की. भाजपा का कहना है कि उनके एजेंट को जबरन बाहर कर दिया गया.
इसे लेकर तृणमूल और भाजपा समर्थकों के बीच हाथापाई भी हुई. इसमें दो भाजपा समर्थक संतू छेत्री और विशाल बर्मन घायल हो गये. इसके विरोध में भाजपा के लोग सड़क पर उतर आये और उन्होंने रास्ता जाम कर दिया.
गंगारामपुर ब्लॉक के फूलबाड़ी इलाके में गाजोल-हिली राष्ट्रीय सड़क संख्या 512 पर अवरोध किया गया. बाद में पुलिस के हस्तक्षेप से जाम हटा.
