Merrut Murder Case Viral Video: मुस्कान के साथ सौरभ का डांस करते हुए वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें उसकी बेटी भी नजर आ रही है. तीनों गाने पर झूमते दिख रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, 28 फरवरी को पीहू के बर्थडे पर दोनों ने जमकर डांस किया था, हालांकि वीडियो की पुष्टि अभी नहीं हो पाई है कि यह कब का है. सोशल मीडिया यूजर कह रहे हैं कि वीडियो मुस्कान की चालाकी और शातिरपने का सबूत पेश कर रहा है. पति की हत्या का पूरा प्लान तैयार करने के बाद इस तरह का डांस…सौरभ के साथ ऐसे झूम रही है जैसे उससे कितना प्यार करती है. देखें वीडियो
#Meerut : सौरभ के टुकड़े करने वाली मुस्कान ने पति के साथ जमकर किया था डांस, बेटी भी कर रही थी डांस, आखिरी वीडियो हुआ वायरल#Meerut ,#UttarPradesh, #SahilShukla,#MuskanRastogi ,#saurabhrastogi , #Crime, #Viral, pic.twitter.com/KX0ixssRmC
— BareillyLive (@BareillyLive) March 21, 2025
सौरभ की मां का दावा- पोती कह रही थी कि ‘पापा ड्रम में हैं’
मेरठ में अपनी पत्नी और उसके प्रेमी के हाथों मारे गए मर्चेंट नेवी के एक पूर्व अधिकारी सौरभ की मां ने चौंकाने वाला खुलासा किया. उन्होंने कहा कि सौरभ की छह साल बेटी को अपने पिता की मौत के बारे में पता था. उसने कहा था ‘पापा ड्रम में हैं.’ पुलिस ने हालांकि, इस दावे को खारिज कर दिया है. पुलिस ने कहा कि बच्ची को इस खूनी घटना के प्रकाश में आने के बाद इसके बारे में पता चला होगा.
मुस्कान के माता-पिता को हत्या के बारे में पता था
सौरभ के परिवार ने आरोप लगाया है कि उसकी पत्नी मुस्कान के माता-पिता को 18 मार्च से पहले ही सौरभ की हत्या के बारे में जानकारी थी. सौरभ की मां रेणु देवी ने दावा किया कि उनकी छह वर्षीय पोती को भी अपने पिता की मौत के बारे में पता था. देवी ने कहा, ‘‘हमें कुछ लोगों से पता चला है, वह (सौरभ की बेटी) कह रही थी, ‘पापा ड्रम में हैं.’’
यह भी पढ़ें : Meerut Murder : साहिल के बगल में रहना चाहती है मुस्कान, जेल में पूरी रात रोई, खाना भी नहीं खाया
रेणु देवी ने बुधवार को आरोप लगाया, ‘‘सच्चाई यह है कि मुस्कान की मां को अपराध के बारे में (18 मार्च से पहले) पता था। वे कानूनी कार्रवाई से बचने के लिए ही थाने गए थे.’’