36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

योगी सरकार युवा दल-महिला मंगल दल को देगी 65 हजार स्पोर्ट्स किट, तीसरे खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स का समापन

तीसरे खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स का शनिवार शाम को आईआईटी बीएचयू, वाराणसी के टेक्नो स्टेडियम पवेलियन मैदान में समापन हो गया. इसमें मुख्यमंत्री योग आदित्यनाथ के अलावा केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर और राज्य मंत्री निशित प्रमाणिक शामिल रहे.

लखनऊ: तीसरे खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स का शनिवार शाम को आईआईटी बीएचयू, वाराणसी के टेक्नो स्टेडियम पवेलियन मैदान में समापन हो गया. इसमें मुख्यमंत्री योग आदित्यनाथ के अलावा केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर और राज्य मंत्री निशित प्रमाणिक शामिल रहे. खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स का आयोजन प्रदेश के चार शहरों, लखनऊ वाराणसी गोरखपुर और गौतम बुद्धनगर में हुआ था. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने तीसरे खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स के समापन पर आयोजित समारोह में कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार युवा दल और महिला मंगल दल को 65 हजार स्पोर्ट्स किट देगी. सभी प्रतिभागियों को उनकी खेल भावना और अविस्मरणीय प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दी. पदक विजेताओं को भी बधाई दी है. योगी आदित्यनाथ ने कहा कि नौ साल में भारतीय में खिलाड़ियों की भागेदारी और मेडल जीतने का ग्राफ तेजी से बढ़ा है.

सरकार ने गांव-गांव में खेल सुविधाएं दीं

यूपी की डबल इंजन की सरकार ने गांव-गांव में खेल सुविधाएं दीं हैं. गांवों के खेल मैदान पार्कों में ओपन जिम स्थापित किए जा रहे हैं. सीएम योगी का कहना था कि प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के संकल्प को इस खेलो इंडिया अभियान से गति मिली है. देश को महाशक्ति बनाने के संकल्प को बल मिला है. उत्तर प्रदेश में पहली बार हुए खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में 200 से अधिक विश्वविद्यालयों के 4000 से अधिक खिलाड़ियों ने अपनी खेल प्रतिभा का प्रदर्शन किया. हम सब प्रधानमंत्री के संकल्पों के साथ जुड़कर खेल के माध्यम से भारत के सामर्थ्य को वैश्विक मंच तक पहुंचाने के लिए पूरी प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रहे हैं.

पंजाब विश्वविद्यालय चंडीगढ़ ने मारी बाजी

अंतिम दिन तक पंजाब विश्वविद्यालय चंडीगढ़ तीसरे खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी खेलों की पदक तालिका में शीर्ष पर रहा. पंजाब विश्वविद्यालय चंडीगढ़ ने 24 स्वर्ण, 12 रजत और 20 कांस्य सहित कुल 56 पदक जीते.अमृतसर का गुरु नानक देव विश्वविद्यालय 17 स्वर्ण, 24 रजत और 11 कांस्य सहित कुल 52 पदकों के साथ दूसरे स्थान पर था. जबकि जैन विश्वविद्यालय कर्नाटक 15 स्वर्ण, 9 रजत और 5 कांस्य सहित कुल 29 पदकों के साथ तीसरे स्थान पर रहा. पंजाब विश्वविद्यालय पटियाला 12 स्वर्ण, 10 रजत और सात कांस्य सहित कुल 29 पदकों के साथ चौथे स्थान पर रहा. अंतिम दिन के खेल परिणामों के नतीजों की आधिकारिक घोषणा के बाद स्थिति में बदलाव की संभावना है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें