38.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

वाराणसीः भूत-पिचाश से अगर करना है सामना, तो चले आइए काशी, रात तो छोड़िए दिन में भी जानें से डरते हैं लोग

वाराणसी: आज हम आपको बताएंगे वाराणसी की सबसे भूतिया जगहों के बारे में. जहां लोग जाने से भी डरते हैं. चलिए जानते हैं वाराणसी में सबसे भूतिया जगह कहां पर है.

वाराणसी: आज के दौर में लोग भूत प्रेत पर शायद ही यकीन करते हैं. लेकिन हर शहर की अपनी एक अलग कहानी होती है. जिसके बारे में लोग जानना चाहते हैं. आज हम आपको बताएंगे वाराणसी में सबसे भूतिया जगहों के बारे में. जहां लोग जाने से भी डरते हैं. चलिए जानते हैं, वाराणसी में सबसे भूतिया जगह कहां पर है.

चेतसिंह किला

वाराणसी में चेतसिंह किला (Chet Singh Fort) भूतिया जगहों में से एक है. हाल ही में एक वीडियो वायरल हुआ था. जिसमें दिखाया गया था कि किले के अंदर एक युवक वीडियो बना रहा था. तभी किसी आत्मा ने उसे पकड़ लिया था. यहीं नहीं यहां के स्थानीय लोगों का कहना है इस किले से डरावनी आवाजें आती हैं. जिसके वजह से लोग यहां जाने से कतराते हैं.

पोस्टमार्टम हाउस

वाराणसी बीएचयू में बना पोस्टमार्टम हाउस को भी भूतिया जगह कहा जाता है. यहां के स्थानीय लोगों की माने तो राते के समय में अक्सर अजीबो गरीब डरावनी आवाजें सुनाई देती हैं. कई बार तो यहां से गुजरने वाले लोगों को बुरी आत्माओं ने परेशान भी किया है. यही कारण है कि लोग यहां आने से डरते हैं.

मणिकर्णिका घाट

वाराणसी के महाश्मशान मणिकर्णिका घाट (Manikarnika Ghat) को भला कौन नहीं जानता होगा. यहां 24 घंटे शवों का अंतिम संस्कार होता है. दिन ढलने के बाद यहां लोग जाने से डरते हैं. क्योंकि आए दिन यहां पर डरावनी आवाजें सुनाई देती हैं. इतना ही नहीं कई बार तो स्थानीय लोगों ने यहां पर कुछ अजीबो गरीब आकृति भी दिखी है.

वाराणसी के राजघाट पुल

वाराणसी के राजघाट पुल (Rajghat Pool) को भूतिया माना गया है. आए दिन इस पुल से लोग छलांग लगाकर मौत को गले लगते हैं. यहां के स्थानीय लोगों का कहना है कि आधी रात को यहां पर सफेद साड़ी में कई बार आत्माएं नजर आई हैं. यह वजह है कि लोग यहां शाम होते ही आने से डरते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें