13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

योगी ने अयोध्या से किया चुनावी अभियान का आगाज, साधु-संतों से मांगी मदद

अयोध्या : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नगरीय निकायों के आगामी चुनाव के लिये आज धार्मिक नगरी अयोध्या से अपने प्रचार अभियान की शुरुआत की और भाजपा प्रत्याशियों को जिताने के लिये साधु-संतों से मदद मांगी. मुख्यमंत्री ने नगरीय निकाय चुनाव के लिये आयोजित अपनी पहली रैली में कहा, अयोध्या ऐसा नगर है, […]

अयोध्या : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नगरीय निकायों के आगामी चुनाव के लिये आज धार्मिक नगरी अयोध्या से अपने प्रचार अभियान की शुरुआत की और भाजपा प्रत्याशियों को जिताने के लिये साधु-संतों से मदद मांगी. मुख्यमंत्री ने नगरीय निकाय चुनाव के लिये आयोजित अपनी पहली रैली में कहा, अयोध्या ऐसा नगर है, जहां पहली बार नगरीय निकाय के चुनाव होने जा रहे हैं. अयोध्या में पहले चरण में मतदान होगा और मैं बधाई देना चाहूंगा कि अयोध्या में पहली चुनावी रैली हो रही है.

सीएम योगी ने अयोध्या में भाजपा को जिताने के लिये साधु-संतों से अपील की और कहा, अयोध्या की पहचान आपसे है और आपकी पहचान अयोध्या से है. आप सभी से मेरी विनती है कि जनता से बड़ी संख्या में वोट की अपील करें, ताकि अयोध्या नगर निगम में भाजपा को पूर्ण बहुमत मिले. मुख्यमंत्री ने आरोप लगाया कि पूर्ववर्ती सरकारों ने अयोध्या के विकास पर कोई ध्यान नहीं दिया. प्रदेश में भाजपा की सरकार बनने के बाद अयोध्या को अब 24 घंटे बिजली मिल रही है. पिछली सरकार के कार्यकाल में यहां बिजली नहीं आती थी.

योगी ने कहा कि अयोध्या को अंतरराष्ट्रीय पहचान दिलायी जायेगी. पूरी दुनिया में अयोध्या को मंदिरों के शहर के रूप में जाना जाता है. यहां साफ-सफाई, पेयजल, शौचालय की सुविधा, घाटों की सफाई, सरयू नदी की आरती होनी चाहिए और उसमें कचरा नहीं डाला जाना चाहिए. हम इसके लिये एक रोडमैप लेकर आये हैं.

मुख्यमंत्री ने कहा कि अयोध्या ने दुनिया को दीपावली का त्योहार दिया, लेकिन अयोध्या से ही दीवाली गायब हो गयी. इसलिए हमारी पूरी सरकार ने इस बार खुद अयोध्या में दीपावली मनायी. हमने अयोध्या में पहले ही 137 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की आधारशिला रख दी है. निकाय चुनाव समाप्त होने के बाद कई और कार्यक्रम भी चलाये जायेंगे.

नगरीय निकाय चुनावों के महत्व पर जोर देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा, उत्तर प्रदेश की करीब 30 प्रतिशत जनता 653 नगर निकायों में निवास करती है और वह अपनी मूलभूत जरूरतों के लिये निकाय प्रशासन पर निर्भर करती है. ऐसे में हमें नगरी स्थानीय निकायों का सर्वांगीण विकास सुनिश्चित करना होगा. योगी ने कहा, केंद्र और राज्य सरकार द्वारा दिये जाने वाले धन का इस्तेमाल जनता के कल्याण के लिये किया जाना चाहिये. मैं आप सबसे अपील करने आया हूं कि सभी नगर निकायों में भाजपा को जिताएं, ताकि स्थानीय निकायों का पूर्ण विकास हो सके. हम उस रोडमैप के हिसाब से काम कर सकते हैं, जो हमने पूरे प्रदेश के लिये तैयार किया है.

मुख्यमंत्री ने कहा कि नगरीय निकाय चुनावों के लिये उपलब्ध कराया गया धन किसी एक व्यक्ति का नहीं है, बल्कि यह पूरे प्रदेश की 22 करोड़ जनता का है. इसे प्रदेश के विकास पर खर्च किया जाना चाहिए. हमारी सरकार इसका सही इस्तेमाल करना चाहती है. प्रदेश की पूर्ववर्ती सरकारों पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि पिछले 15 वर्षों के दौरान जनता के धन का जिस तरह दुरपयोग किया गया है, उससे नगरीय निकायों का विकास थम चुका है. लोग आम जरुरतों की चीजों से वंचित रहे. मैं आप लोगों को यही चीजें बताने आया हूं.

सीएमयाेगी ने जनता से वोट की अपील करते हुए कहा, आपके पास मौका है. आप चाहें तो जनता के धन को अयोध्या को चमकाने में इस्तेमाल किया जा सकता है और लोगों के चेहरे पर मुस्कान लायी जा सकती है. जय-जय श्रीराम का नारा लगाकर अपना संबोधन समाप्त करते हुए योगी ने कहा कि नवगठित नगर निकायों को सकारात्मक रवैया अपनाना होगा, ताकि बड़े उद्देश्यों और लक्ष्यों को प्राप्त किया जा सके. इसके लिये नगरीय निकायों में भाजपा को सत्ता देनी होगी.

विकास के लिये आवंटित धन को आखिरी पायदान पर खड़े व्यक्ति तक पहुंचाने का संकल्प व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार हर जिले में कम से कम एक नगरीय निकाय को दीनदयाल उपाध्याय नगर निकाय बनाने की दिशा में काम कर रही है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel