25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

शाहजहांपुर में STF और पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 1 करोड़ 80 लाख रुपए की अफीम के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

शाहजहांपुर में पुलिस ने अफीम की बड़ी तस्करी का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने करीब एक करोड़ रुपए से अधिक अफीम के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. पुलिस द्वारा मिली जानकारी के अनुसार बरामद अफीम एक किलो 800 ग्राम है.

शाहजहांपुरः यूपी पुलिस ने मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों के खिलाफ अभियान शुरू किया है. इस बीच शाहजहांपुर में पुलिस ने अफीम की बड़ी तस्करी का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने करीब एक करोड़ रुपए से अधिक अफीम के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. पुलिस द्वारा मिली जानकारी के अनुसार बरामद अफीम एक किलो 800 ग्राम है.

शाहजहांपुर में पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी

दरअसल शनिवार को शाहजहांपुर में लखनऊ एसटीएफ और शाहजहांपुर एसओजी ने भारी मात्रा में अफीम के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. अफीम की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 1 करोड़ 80 लाख रुपए बतायी गई है. दोनों टीमों ने दो अफीम तस्करों के पास से नकदी और एक बाइक बरामद किए हैं. फिलहाल पुलिस दोनों तस्करों से पूछताछ कर रही है.

लखनऊ एसओजी की मिली थी सूचना

बता दें तस्करी के बारे में लखनऊ एसओजी को मुखबिर से सूचना मिली थी. मुखबिर ने बताया कि नेशनल हाईवे से अफीम तस्कर जाने वाले हैं. ऐसे में लखनऊ एसटीएफ ने अफीम तस्करों को ट्रैक करना शुरू कर दिया. जिसके बाद उनकी लोकेशन शाहजहांपुर में पाई गई. लखनऊ एसटीएफ ने शाहजहांपुर एसओजी से फिर संपर्क किया. जहां थाना रोजा क्षेत्र के अटसलिया ओवर ब्रिज के पास दो बाइक सवारों को गिरफ्तार कर लिया गया. दोनों से पूछताछ की जा रही है.


Also Read: यूपी के शाहजहांपुर में शिक्षक कर रहा था गलत काम, डरी छात्राओं ने स्कूल जाना छोड़ा, आरोपी गिरफ्तार
क्या बताया पुलिस ने

पुलिस ने मीडिया से बताया यूपी एसटीएफ और शाहजहापुर पुलिस की मदद से दो मादक पदार्थों के अंतराष्ट्रीय तस्कर पकड़े गए हैं. जिसका मुख्या प्रदीप है जो झारखंड का रहने वाला है. 1.8 किलो अफीम जिसकी अंतराष्ट्रीय कीमत 1 करोड़ 80 लाख है. उनसे पूरे सप्लाई चेन के बारे में पूछा जा रहा है कि कैसे और कहा से तस्करी होती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें