10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Agra Science Exhibition : बाल विज्ञानियों ने समाज को दिया बदलाव का विचार, पेश किए मॉडल

आगरा के सेंट पीटर्स (St. Peter's College Agra) कॉलेज में हाईस्कूल और 11वीं के छात्र- छात्राओं ने अपनी वैज्ञानिक सोच का प्रदर्शन किया. बाल विज्ञानियों ने विज्ञान की विभिन्न सिद्धांत और मॉडल का प्रदर्शन कर संदेश दिया कि किस तरह पृथ्वी पर सुरक्षित रहा जा सकता है. कैसे इसे बचाया जा सकता है.

विज्ञान प्रदर्शनी में प्रतिभाग करने वाले बाल वैज्ञानिकों ने वातावरण में फैली तमाम तरह की जहरीली गैसों को दूर करने से संबंधित मॉडल बनाए.

ऐसा होगा कल का ऑटो मोबाइल सेक्टर
Undefined
Agra science exhibition : बाल विज्ञानियों ने समाज को दिया बदलाव का विचार, पेश किए मॉडल 7

ऑटोमोबाइल सेक्टर में आए बदलाव और आने वाले कल की कार का मॉडल देख सभी हैरान रह गए. इस मॉडल के जरिए लोगों ने देखा कि एक दिन ऐसा भी आएगा कि पेट्रोल और डीजल के वाहन इतिहास में दर्ज हो जाएंगे.

ड्रोन से बदल जाएगी दुनिया
Undefined
Agra science exhibition : बाल विज्ञानियों ने समाज को दिया बदलाव का विचार, पेश किए मॉडल 8

इस प्रदर्शनी में 10th और 11 स्टैंडर्ड के तमाम बच्चों ने बॉटनी, फिजिक्स पर आधारित मॉडल बनाए. बच्चों के मॉडल जहां एक तरफ उनकी वैज्ञानिक कला को दर्शा रहे थे. इसमें ड्रोन के उपयोग की भी मॉडल के जरिए जानकारी दी गई.

मोबाइल से कंट्रोल होगी मशीन
Undefined
Agra science exhibition : बाल विज्ञानियों ने समाज को दिया बदलाव का विचार, पेश किए मॉडल 9

स्कूल के तमाम बच्चों ने ऑटोमेटिक कार, ऑटोनॉमस कर और बॉटनी फिजिकल, केमिस्ट्री से संबंधित कई सारे मॉडल प्रदर्शित किए.

कार्बन डी ऑक्साइड अब्जॉर्प्शन सिस्टम ने खींचा ध्यान 
Undefined
Agra science exhibition : बाल विज्ञानियों ने समाज को दिया बदलाव का विचार, पेश किए मॉडल 10

वातावरण में व्याप्त हानिकारक गैस को वातावरण के अनुकूल किस तरह से बनाया जाए. इससे संबंधित एक मॉडल पेश किया गया. जतिन ने बताया कि हमने कार्बन डी ऑक्साइड अब्जॉर्प्शन मशीन बनाई है.

ऐसा भी हो सकता है औद्योगिक एरिया  
Undefined
Agra science exhibition : बाल विज्ञानियों ने समाज को दिया बदलाव का विचार, पेश किए मॉडल 11

वातावरण में बढ़ रहे प्लास्टिक व अन्य तरह के वेस्ट को दूर करने और उसे आसानी से रीसायकल करने के तरीके से संबंधित मॉडल का प्रदर्शन किया. जिसमें राघव ने बताया कि किस तरह से हम कचरे को जलाकर उससे निकलने वाली हानिकारक गैस को फिल्टर करेंगे.

अनुज शर्मा
अनुज शर्मा
Senior Correspondent

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel