35.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

Rajnath Singh: लखनऊ में बिजनेस फ्रेंडली मानसिकता बनी, कानून व्यवस्था की चर्चा विदेशों में, दी सौगात…

Rajnath Singh: रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि जब तक किसी भी राज्य और शहर की कानून व्यवस्था अच्छी नहीं होगी, तब तक उस क्षेत्र का विकास संभव नहीं होता है. प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जिस तरह से कानून व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त किया है, उसकी चर्चा विदेशों में रह रहे भारतीय भी कर रहे हैं.

Lucknow: लखनऊ एयरपोर्ट से शहीद पथ को जोड़ने वाले लिंक फ्लाईओवर का लोकार्पण गुरुवार को रक्षा मंत्री और स्थानीय सांसद राजनाथ सिंह ने किया. इस दौरान उन्होंने एयरपोर्ट के गोल चौराहे पर लगी वीरवर लक्ष्मणजी की मूर्ति का भी अनावरण किया.

इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन अद्भुत

इस मौके पर राजनाथ सिंह ने कहा कि अगर कोई राज्य ‘ग्रोथ इंजन’ की भूमिका निभाने जा रहा है, तो वह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश है. जिस पैमाने पर कल इन्वेस्टर्स समिट हो रही है वह अद्भुत है. उन्होंने कहा कि लखनऊ में बिजनेस फ्रेंडली मानसिकता बनी है, जब तक किसी भी राज्य और शहर की कानून व्यवस्था अच्छी नहीं होगी, तब तक उस क्षेत्र का विकास संभव नहीं होता है. प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जिस तरह से कानून व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त किया है, उसकी चर्चा विदेशों में रह रहे भारतीय भी कर रहे हैं.

शहीद पथ योजना का किया जिक्र

रक्षामंत्री ने कहा कि मैं अटल जी के सपनों को साकार कर रहा हूं. लखनऊ का नाम में विकास की वजह से जमीन की कीमत बढ़ गई है. जिस समय शहीद पथ बना था, मैं केंद्रीय भूतल परिवहन मंत्री था. अटल जी ने मुझे इसका शिलान्यास करने के लिए मात्र सात दिन पहले कहा था. अगर शहीद पथ न बना होता तो ट्रैफिक की क्या स्थिति होती. इसकी आप कल्पना भी नहीं कर सकते. जब मैं लखनऊ का सांसद बना, तो लखनऊ के बाहर 104 किलोमीटर का रिंग रोड किसान पथ की परिकल्पना की. इसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का बड़ा योगदान रहा.

बीमारू राज्य की श्रेणी से उबरा यूपी: योगी आदित्यनाथ

कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आज भगवान श्रीराम के छोटे भाई लक्ष्मण जी की प्रतिमा का अनावरण हुआ है. उनके नाम पर ये लखनऊ नगर जाना जाता है. लखनऊ में देश दुनिया के उद्यमी आ रहे हैं. उत्तर प्रदेश बीमारू राज्य की श्रेणी से उबरा है. इस समय लखनऊ बहुत सुंदर लग रहा है. इसकी सुंदरता को बनाये रखना होगा.

फ्लाईओवर के जरिए कनेक्ट हुए शहीद पथ और एयरपोर्ट

उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश कानून व्यवस्था, विकास परियोजनाओं को बढ़ाने की दिशा में लगातार आगे बढ़ रहा है. पर्यटन, धार्मिक क्षेत्र के सबसे बेहतरीन स्थानों में इसकी गिनती होती है. मुख्यमंत्री ने कहा कि यूपी के पूर्वी छोर पर किसी भी जनपद में मात्र 3 घंटे में पहुंच सकते हैं. दिल्ली की दूरी आज 4-5 घंटे में तय कर सकते हैं. ये एक बेहतर कनेक्टिविटी का परिणाम है. लखनऊ का हवाई अड्डा देश का सबसे व्यस्त हवाई अड्डा होने जा रहा है.

Also Read: GIS 2023: लखनवी अंदाज में होगा मेहमानों का स्वागत, संस्कृति के दिखेंगे कई रंग, 600 ड्रोन बिखेरेंगे चमक…

इस तरह ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट से पहले राजधानीवासियों को बड़ी सौगात मिली है. शहीद पथ और एयरपोर्ट को जोड़ने वाले लगभग दो किलोमीटर लंबे इस फ्लाईओवर के बनने से करीब तीन लाख आबादी को ट्रैफिक जाम से निजात मिलेगी. इससे राजधानी के गोमती नगर, इंदिरा नगर के लोगों को अब कानपुर रोड होकर एयरपोर्ट नहीं जाना पड़ेगा.

रोजाना गुजरती हैं लाखों गाड़ियां, अब मिलेगी जाम से निजात

शहीद पथ से रोजाना एक से डेढ़ लाख गाड़ियां गुजरती हैं. अयोध्या रोड से एयरपोर्ट जाने के लिए ज्यादातर लोग शहीद पथ का उपयोग करते हैं. इसी तरह गोमती नगर के लोग शहीद पथ से एयरपोर्ट और कानपुर रोड जाते हैं. अभी शहीद पथ एयरपोर्ट से पहले ही समाप्त हो जाने के कारण एयरपोर्ट तक जाने के लिए कानपुर रोड से होकर जाना पड़ता है. एयरपोर्ट से निकलने के बाद लोग सीधे शहीद पर जा सकें, इसके लिए 2018 में फ्लाईओवर का प्रोजेक्ट बना था. इसके तहत शहीद पथ को एयरपोर्ट से जोड़ने वाला 1997.8 मीटर लंबा एलीवेटेट फ्लाईओवर बनाया गया है. इस पर 134 करोड़ खर्च हुए हैं.

राजाजीपुरम क्लोवर लीफ भी बनकर तैयार

इसके अलावा राजाजीपुरम क्लोवर लीफ भी बनकर तैयार हो गई है. क्लोवर लीफ प्रोजेक्ट की बात की जाए तो इसे इस तरह से समझा जा सकता है कि दो प्रमुख राजमार्गों के बीच यह कनेक्टिविटी बेहतर करता है. इसके माध्यम से कोई भी वाहन आसानी से बाएं या दाएं मुड़ सकते है. इसके माध्यम से कई सड़कें आपस में कनेक्ट होती हैं, जिसका सीधा फायदा लोगों को मिलता है.

राम के लखन की मूर्ति का अनावरण

इसके साथ ​ही रक्षा मंत्री ने लखनऊ में भगवान राम के अनुज लक्ष्मण जी की प्रतिमा का अनावरण किया गया. अमौसी स्थित चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट के पास भगवान लक्ष्मण की मूर्ति लगाई गई है. ये मूर्ति नोएडा में तैयार हुई है.

पौराणिक मान्यता है त्रेता युग में भगवान श्रीराम जब रावण को हराकर अयोध्या वापस लौटे तो इस पूरे युद्ध के दौरान उन्होंने अपने छोटे भाई लक्ष्मण का पराक्रम देखा था. इसे देखते हुए उन्होंने इस शहर को उपहार में अपने छोटे भाई को दे दिया था. रामायण काल के लोगों ने यह क्षेत्र लक्ष्मण जी को मिल जाने के बाद इसे लक्ष्मणपुर का नाम दे दिया था. कुछ लोग इसे लखनपुर भी कहते थे और कुछ लोग इसे लखनावती भी कहते थे. लखनऊ प्राचीन कौशल राज्य का हिस्सा था. बाद में इसका नाम बदलकर लखनऊ हो गया.

वहीं अब लक्ष्मण जी की इस नगरी में लोग उनकी प्रतिमा को भी देख सकते हैं. इन्वेस्टर्स समिट और जी-20 सम्मेलन में आने वाले विदेशी मेहमानों को इस शहर में सबसे पहले इसी प्रतिमा के दर्शन होंगे. प्रतिमा को पद्म श्री और पद्म भूषण से सम्मानित प्रसिद्ध मूर्तिकार राम सुतार ने तैयार किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें