Babasaheb Bhimrao Ambedkar University: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सोमवार को बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर विश्विद्यालय के 10वें दीक्षांत समारोह को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने स्वर्ण पदक विजेता मेधावियों को सम्मानित करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की. इस मौके पर राज्यपाल आनंदीबेन पटेल भी मौजूद रहीं.

पदक विजेता छात्र छात्राओं को बेहतर प्रदर्शन के लिए दी बधाई
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कहा अपने जीवन में डॉक्टर भीमराव अंबडेकर की अहमियत का जिक्र करते हुए कहा कि डॉक्टर भीमराव अंबेडकर मेरे लिए भगवान के समान हैं. भीमराव अंबेडकर ने कुछ ऐसा किया था, जिसकी वजह से मैं आप सबके सामने हूं. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सभी पदक विजेता छात्र छात्राओं को उनके बेहतर प्रदर्शन के लिए बधाई दी.
भीमराव अंबेडकर विश्विद्यालय में आकर बेहद प्रभावित
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कहा कि वह डॉ. भीमराव अंबेडकर विश्विद्यालय में आकर बेहद प्रभावित हैं. उन्होंने कहा कि विश्विद्यालय का वातावरण पर्यावरण के अनुकूल है. राष्ट्रपति ने विश्विद्यालय में हरियाली को लेकर प्रसन्नता जताई और इस तरह के प्रयास को सराहनीय बताया. उन्होंने नवीनतम प्रौद्योगिकी को लेकर विद्यार्थियों का ज्ञान और कौशल बढ़ाने के मद्देनजर देश के आईआईटी सहित अन्य प्रमुख संस्थानों का सहयोग लेने के लिए भी विश्वविद्यालय की तारीफ की.
100 से अधिक मेधावियों को दिया गया मेडल
समारोह में 100 से अधिक मेधावियों को मेडल दिया गया. दीक्षांत समारोह में यूनिवर्सिटी के स्नातक, परास्नातक, पीएचडी पास मेधावियों को डिग्री दी गई. दीक्षांत समारोह तीन सत्रों में आयोजित किया जा रहा है.राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने पहले सत्र को संबोधित किया. राष्ट्रपति से स्वर्ण पदक प्राप्त करने वाले मेधावियों के माता-पिता भी दीक्षांत समारोह में मौजूद रहे.
इस मौके पर कुलपति आचार्य संजय सिंह ने कहा कि हम भाग्यशाली महसूस कर रहे हैं कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू हमारे बीच मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद हैं. उन्होंने राज्यपाल आनंदी बेन पटेल, मंत्री योगेंद्र उपाध्याय का भी आगमन के लिए आभार जताते हुए पदक विजेताओं व डिग्री धारकों को भी बधाई दी है.
विश्विद्यालय में 50 प्रतिशत सीटों पर एससी-एसटी बच्चों को प्रवेश
उन्होंने कहा कि हमारे विश्विद्यालय द्वारा 50 प्रतिशत सीटों पर एससी एसटी के बच्चों को प्रवेश दिया जाता है. विश्वविद्यालय में एससी एसटी स्टूडेंट्स के लिए यूपीएससी की निशुल्क कोचिंग की व्यवस्था की है. इस वर्ष विदेशी छात्रों की संख्या में इजाफा हुआ है. एनाईआरएफ रैंकिंग में भी सुधार हुआ है. विश्विद्यालय में मियावाकी फॉरेस्ट और सप्ताह में एक दिन नो व्हीकल डे मनाते हैं. उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सावित्री बाई फुले हॉस्टल के लिए 12 करोड़ रुपये दिए हैं. अभी कई और छात्रावास बनने हैं.