प्रयागराज: उमेश पाल हत्याकांड मामले में एसटीएफ और पुलिस ने शनिवार देर रात तीन युवकों को मुस्लिम बोर्डिंग से उठा लिया. तीनों युवक हत्याकांड में शामिल शूटर गुलाम के करीबी बताये जा रहे हैं. तीनों ही गुलाम के संपर्क में थे. एसटीएफ की कार्रवाई से मुस्लिम बोर्डिंग में हड़कंप मच गया. तीनों से अज्ञात स्थान पर पूछताछ की जा रही है.
एसटीएफ और पुलिस का ज्वाइंट ऑपरेशन
उमेश पाल हत्याकांड के खुलासे के लिये एसटीएफ और पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. इसी कड़ी में एसटीएफ पुलिस के ज्वाइंट ऑपरेशन में मुस्लिम बोर्डिंग में छापेमारी की गयी. यहां से तीन युवकों को उठाया गया. पहले तो बोर्डिंग में रहने वालों ने विरोध की कोशिश की लेकिन भारी पुलिस बल को देखकर वहां शांति बनी रही.
गुड्डू मुस्लिम का तलाशा जा रहा आपराधिक इतिहास
इसके अलावा जिस गुड्डू मुस्लिम को पुलिस ने एफआईआर में नामजद किया है, उसका आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है. पता चला है कि गुड्डू मुस्लिम यूपी और बिहार के कई माफियाओं का करीबी है. इसके अलावा गुड्डू के करीबी संबंध पूर्वांचल के एक बाहुबली पूर्व सांसद और फैजाबाद के बाहुबली विधायक से भी रहे हैं.
बम बनाने का एक्सपर्ट है गुड्डू मुस्लिम
गुड्डू मुस्लिम को बम बनाने का एक्सपर्ट माना जाता है. उसने ही उमेश पाल हत्याकांड के दौरान बमबाजी भी की थी. करीब 15 वर्ष पहले गुड्डू को गोरखपुर पुलिस ने पटना जेल के बाहर गिरफ्तार किया था. बाद में माफिया अतीक अहमद ने उसकी जमानत कराई थी. गुड्डू रियल एस्टेट के धंधे में शामिल था. उसके लखनऊ के ओसीआर विधायक निवास में भी लंबे समय तक रहने की जानकारी मिली है.
हत्याकांड के दौरान सफेद शर्ट पहने था गुड्डू
गुड्डू मुस्लिम हत्याकांड के दौरान सफेद शर्ट पहने था. पहले तो उसने दहशत फैलाने के लिये बम के धमाके किये. इसके बाद उमेश पाल को बम से निशाना बनाने की कोशिश की. गुड्डू मुस्लिम जिस तरह से बम धमाके कर रहा था, उससे पूरे धूमनगंज क्षेत्र में दहशत फैल गयी थी. पुलिस गुड्डू की तलाश के तेजी से छापेमारी कर रही है.