28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Lok Sabha Election 2024: अग्निवीर योजना को कचरे के डिब्बे में फेकेंगे, राहुल गांधी प्रयागराज में…

Lok Sabha Election 2024 इंडिया गठबंधन की फूलपुर की जनसभा के बाद राहुल गांधी और अखिलेश यादव ने रविवार को इलाहाबाद लोकसभा सीट के प्रत्याशी उज्ज्वल रमन सिंह के लिए सभा को संबोधित किया.

प्रयागराज: इंडिया गठबंधन की प्रयागराज में रविवार को (Lok Sabha Election 2024) दो जनसभाएं हुई. फूलपुर में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी अमरनाथ यादव की जनसभा कार्यकर्ताओं के बेकाबू होने से नहीं हो पाई. यहां 15-20 मिनट तक रुककर राहुल गांधी (Rahul Gandhi) और अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) बिना संबोधन के वापस लौट गए. इसके बाद दोनों नेता प्रयागराज पहुंचे और यहां कांग्रेस प्रत्याशी उज्ज्वल रमन सिंह के समर्थन में जनसभा की. राहुल गांधी और अखिलेश यादव ने बीजेपी और पीएम मोदी दोनों पर निशाना साधा. अग्निवीर, किसानों के उत्पीड़न, पेपर लीक को लेकर बीजेपी की केंद्र व यूपी की सरकार पर हमला बोला.

महिलाओं-युवाओं को हर साल एक लाख रुपये
राहुल गांधी ने प्रयागराज (Lok Sabha Election 2024) में कहा कि आपने सुना है नरेंद्र मोदी यूपी में क्योटो की एक सीट जीत रहे हैं. ये संविधान की लड़ाई है. बीजेपी-आरएसएस उस पर आक्रमण कर रहे हैं. लेकिन कोई भी शक्ति संविधान की तरफ आंख उठाकर देखण् नहीं सकती है. यह जनता का संविधान है. उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी जी ने 22 लोगों को अरबपति बनाया है. सारा का सारा फायदा उन्होंने 22 लोगों को पहुंचाया. हम करोड़ों लाख पति बनाने जा रहे हैं. हर गरीब परिवार में से एक महिला का नाम चुना जाएगा और फिर करोड़ों महिलाओं के बैंक अकाउंट में साल के ₹100000 रुपये और महीने का 8500 डालेंगे. किसानों को पहली बार कानूनी मिनिमम सपोर्ट प्राइस और कर्ज माफ सरकार करेगी. हिंदुस्तान के किसानों को शुगरकेन के लिए, आलू के लिए, कपास के लिए हम गारंटी बना करके कानूनी मिनिमम सपोर्ट प्राइस देने जा रहे हैं. युवाओं के बैंक अकाउंट में भी 8500 दिए जाएंगे. उन्होंने कहा कि हिंदुस्तान की अर्थव्यवस्था को मोदी जी ने बर्बाद किया. हम युवाओं के जेब में पैसा डालकर हिंदुस्तान की अर्थव्यवस्था को जंप स्टार्ट करने जा रहे हैं.

अग्निवीर को हम कूड़ेदान में फेकेंगे, पुराना तरीका लागू करेंगे
राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने कहा कि अग्निवीर स्कीम को हम कूड़ेदान में फेकेंगे. जो पुराना तरीका था, एक तरीके के शहीद, पेंशन, कैंटीन, जो हम सब जवानों को देते, उसे लागू करेंगे. मजदूरों को आज 250 रुपये मिलता है. हम मजदूरों को मनरेगा में ₹400, आशा और आंगनवाड़ी महिलाओं को दोगुनी आमदनी देने जा रहे हैं. सपा और कांग्रेस की पार्टनरशिप है यहां हमारे बब्बर शेर कार्यकर्ता आए हैं बीजेपी आरएसएस कार्यकर्ताओं के सामने खड़े हो जाओ. पोलिंग बूथ पर खड़े हो जाओ और यहां के प्रत्याशी को 5 लाख वोटों से ज़िताओ. राहुल गांधी इलाहाबाद लोकसभा सीट (Allahabad Lok Sabha) से प्रत्याशी उज्ज्वल रमन सिंह को जिताएं. नरेंद्र मोदी जी को क्योटो पहुंचाना है.

Also Read: प्रयागराज में सपा कार्यकर्ता बेकाबू, सुरक्षा घेरा तोड़कर मंच के पास पहुंचे

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें