गाजियाबाद :सीबीआई की अदालत ने नोएडा के बहुचर्चित निठारी कांड के नौवें मामले में कोठी के नौकर सुरेंद्र कोली और मालिक मोनिंदर पंधेर को आज दोषी करार दिया. अदालत दोषियों को कल सजा सुनायेगी. कड़ी सुरक्षा के बीच में दोनों को अदालत में पेश किया गया. इस मामले में आरोपी नौकर सुरेंद्र कोली अकेला ऐसा शख्स है जिसे सबसे ज्यादा बार फांसी की सजा सुनाई जा चुकी है. सीबीआई के विशेष न्यायाधीश ने नौकर सुरेंद्र कोली और कोठी के मालिक मोनिंदर पंधेर को नौवें मामले में दोषी माना.
नोएडा के बहुचर्चित निठारी कांड में सीबीआई की तरफ से 16 मामले दर्ज किये गये थे. इससे पहले आठ मामलों में कोली को मौत की सजा सुनाई जा चुकी है. नौवां मामला घर में काम करने वाली मेड अंजलि का है. जिसकी बलात्कार के बाद हत्या कर दी गयी थी. उसके खून से सने कपड़े कोठरी से बरामद किये गये थे. अदालत ने मोनिंदर सिंह पंधेर और कोली को 376, 302, 201 आदि धाराओं के तहत दोषी माना. अदालत कल इस मामले में सजा सुनायेगी.
यह भी पढ़ें-
प्रतिबंध के बाद भी उत्तरप्रदेश की एक महिला को कुवैत से फोन पर दिया तीन तलाक