नोएडा: नोएडा थाना सेक्टर 20 पुलिस ने एक नाबालिग छात्रा के साथ छेड़छाड़ करने के आरोप में दिल्ली विश्वविद्यालय के छात्र को गिरफ्तार किया है. थाना सेक्टर-20 के प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार शाही ने बताया कि सेक्टर-15 में रहने वाली कक्षा 8वीं की छात्रा कल अपने घर से न्यू अशोक नगर स्थित स्कूल जा रही थी तभी राजेश यादव ने उसके साथ छेड़छाड़ की. आरोपी काफी दिनों से छात्रा का पीछा कर रहा था. उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी को आज गिरफ्तार कर लिया गया.
पूछताछ के दौरान उसने पुलिस को बताया कि वह दिल्ली विश्वविद्यालय में बीए का छात्र है.
यह भी पढ़ें-
प्रतिबंध के बाद भी उत्तरप्रदेश की एक महिला को कुवैत से फोन पर दिया तीन तलाक