नोएडा: यूपी में नोएडा पुलिस की अपराध शाखा ने कई लोगों से करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी करने वाले एक बिल्डर कोबुधवारको गिरफ्तार कर लिया.बिल्डर के खिलाफ लोगों ने नोएडा के कई थानों में मामला दर्ज कराया था. यह बिल्डर लोगों को आशियाना देने के नाम पर ठगी करता था.
अपराध शाखा की पुलिस अधीक्षक प्रीति बाला गुप्ता ने बताया कि उमेश कुमार सिंह सहित कई लोगों ने नोएडा के थाना फेज-3 में मामला दर्ज कराया था कि जीबीजी बिल्डर के मालिक संजय कसाना ने उन्हें फ्लैट देने के नाम पर करोड़ों रुपये की ठगी की है. उन्होंने बताया कि मामले की जांच कर रही अपराध शाखा ने फरार चल रहे संजय को गिरफ्तार कर लिया है.
ये भी पढ़ें… यूपी : ससुराल वालों ने दहेज के लिए महिला को जलाकर मार डाला, मामला दर्ज