नोएडा :यूपीके नोएडा शहर में अज्ञात बदमाशों ने एक कैब चालक की गला घोट कर हत्या कर दी है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस उपाधीक्षक नगर राजीव कुमार सिंह ने बताया कि मूलरुप से बुलंदशहर जनपद निवासी टैक्सी चालक अजय का शव आज सुबह सेक्टर-63 में उसकी टैक्सी में मिला.
पुलिस उपाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. घटना के संबंध में अजय के रिश्तेदार नवनीत ने अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है. सीओ ने बताया कि प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत हो रहा है कि कार चलाक की गला दबाकर हत्या की गयी है. पुलिस इस मामले में पुरानी रंजिश या लूटपाट के लिए हत्या करने के पहलू से जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें… यूपी : सहारनपुर में चाकू की नोक पर महिला से सामूहिक दुष्कर्म, मामला दर्ज