25.1 C
Ranchi
Tuesday, March 19, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

यूपी एसटीएफ ने बुलंदशहर में सवा लाख के इनामी बदमाश को मुठभेड़ में किया ढेर, गोंडा में की थी 5 लोगों की हत्या

बुलंदशहर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार ने बताया कि रविवार देर रात थाना गुलावटी और एसटीएफ की संयुक्त टीम की एक अपराधी से मुठभेड़ हुई जिसमें उसकी मृत्यु हो गई. उसकी शिनाख्त साहब सिंह के रूप में हुई है. उस पर गोंडा में एक लाख रुपये तथा बुलंदशहर में 25 हजार रुपये का इनाम घोषित था.

यूपी एसटीएफ और बुलंदशहर पुलिस की रविवार रात इनामी बदमाश से मुठभेड़ हो गई. गोली लगने से घायल बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मारे गए बदमाश की शिनाख्त सवा लाख के इनामी साहब सिंह के रूप में हुई है. उसके खिलाफ कई मामले दर्ज थे.

बुलंदशहर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार ने बताया कि रविवार देर रात थाना गुलावटी और एसटीएफ की संयुक्त टीम की एक अपराधी से मुठभेड़ हुई जिसमें उसकी मृत्यु हो गई. उसकी शिनाख्त साहब सिंह के रूप में हुई है. उस पर जनपद गोंडा में एक मुकदमे में एक लाख रुपये तथा बुलंदशहर के मुकदमे में 25 हजार रुपये का इनाम घोषित था.

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अपराधी पर अभी तक 6 मुकदमों की जानकारी मिली है. इस कार्रवाई के दौरान पुलिस के तीन जवान भी घायल हुए हैं, उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अपराधी के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. आगे की कार्रवाई जारी है.

Also Read: Aaj Ka Rashifal: इन राशि के लोगों को मिलेगा भाग्य का साथ, ये संभल कर करें फैसला, जानें आज का राशिफल

पुलिस के मुताबिक साहब सिंह जनपद फिरोजाबाद के सजेती जसराना का रहने वाला था. ये शातिर अपराधी घरों में डकैती और डकैती के साथ हत्या करने वाले घुमंतू जनजाति के कुख्यात गैंग का सदस्य था. बदमाश D-14 गैंग का सक्रिय सदस्य था.

इन बड़ी वारदातों को दिया था अंजाम

  • 18 अगस्त 2001 को थाना कोतवाली नगर गोंडा क्षेत्र में घर में घुसकर साथियों के साथ डकैती की थी, जिसमें घर के सभी 14 लोगों को गंभीर रूप से घायल कर दिया था. दो बच्चों सहित कुल पांच लोगों की मौके पर ही मृत्यु हो गई थी.

  • 19 दिसंबर 2006 को थाना छर्रा अलीगढ़ क्षेत्र में घर में घुस कर दो लोगों की हत्या करके डकैती डाली थी.

  • 20 सितंबर 2014 को थाना कोतवाली नगर बुलन्दशहर क्षेत्र में घर में घुसकर मारपीट करके सोने चांदी के ज़ेवर, डबल बैरल बंदूक़ आदि लूट ली थी.

  • 20 अक्टूबर 2014 को थाना डिबाई क्षेत्र में घर में घुसकर मारपीट कर घायल करके जेवर, बंदूक आदि लूट ली थी.

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें