लखनऊ: सोशल मीडिया एक ऐसा माध्यम है जो हर आम व्यक्ति की पहुंच में है. इसलिए यह अपनी बात को रखने और उसे जनता तक पहुंचाने का सशक्त माध्यम बनता जा रहा है. इसी सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो ने हलचल मचा दी है. इस वीडियो में बहन जी के आने की बात की जा रही है. कौन हैं यह बहन जी और क्यों हो रही आने देने की बात, इसको लेकर चर्चा का बाजार गर्म है.
किसका है ये वायरल वीडियो
लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारियों में देश भर में राजनीतिक पार्टियां जुट गयी हैं. अपने क्षेत्रों के दौरे के साथ ही सोशल मीडिया इन पार्टियों के प्रचार का लोकप्रिय माध्यम बन गया गया है. हाल ही में सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा है 'बहन जी को आने दो...' इस वीडियो के शुरुआती फ्रेम में दो लड़कियां हैं. कुछ लोग उनको छेड़ते दिख रहे हैं. इसी के बाद लड़कियां कहती हैं कि बहन जी को आने दो.
बेटियों का सम्मान बचाने की बात
'बहन जी को आने दो...' इस टैग लाइन से पहले तो समझ नहीं आता है कि किन बहन जी की बात हो रही है. लेकिन जैसे-जैसे वीडियो देखते जाएंगे, आपको समझ में आ जाएगा कि यह वीडियो बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख मायावती को ध्यान में रखकर बनाया गया है. इस वीडियो में पहले तो लड़कियों को छेड़ते हुये दो लड़के दिखते हैं. इसके बाद लड़कियां कहती हैं कि 'बस कुछ दिन की बात और है, बहन जी को आने दो...' इस वीडियो के अंत में बीएसपी सुप्रीमो मायावती की फोटो भी लगायी गयी है.
एक छात्र नेता ने किया है ट्वीट
इस वीडियो को ट्वीट किया है इलाहाबाद विश्वविद्यालय के एक छात्र नेता जितेंद्र कुमार धनराज ने. जितेंद्र ने वीडियो के साथ ही ट्वीट में लिखा है कि 'सपा सरकार में जब महिलाओं की इज्जत लूटी जाति थी तो उनके नेता व अध्यक्ष कहते थे कि लड़कों से गलतियां हो जाती है! अब #भाजपा के विधायक मंत्री बलात्कार करते हैं तो भाजपा का पूरा कुनबा बचाव में उतर जाता है। इसीलिए कहता हूं कि यूपी में सपा भाजपा एक सिक्के के दो पहलू हैं।। बीएसपी लाओ'
छात्र नेता जितेंद्र कुमार धनराज ने प्रभात खबर को बताया कि यह वीडियो उनके एक दोस्त ने बनाया है. उन्हें अच्छा मैसेज देने वाला वीडियो लगा, इसलिये उसे ट्वीट किया. जितेंद्र इलाहाबाद विश्वविद्यालय में छात्रों से जुड़े मुद्दों की लड़ाई लड़ते हैं और बहुजन की आवाज बने हुये हैं.