14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

यूपी के संभल में बाइक सवार तीन भाइयों को अज्ञात वाहन ने कुचला, सभी मौत, जाम लगाया

रविवार को संभल-गवां मार्ग पर अज्ञात वाहन ने बाइक से जा रहे तीन भाइयों को कुचल दिया. परिजनों ने गांव के लोगों के साथ संभल-गवां मार्ग पर जाम लगा दिया.

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के संभल जिला के कैलादेवी थाना क्षेत्र में बड़ा हादसा हो गया. रविवार को संभल-गवां मार्ग पर अज्ञात वाहन ने बाइक से जा रहे तीन भाइयों को कुचल दिया. हादसे में कैलादेवी थाना क्षेत्र के गांव नारंगपुर निवासी सगे भाई भूरे (42), हरकेश (40) पुत्र भोले और मृतकों के तहेरे भाई कल्याण (48) पुत्र अनेगी की मौत मौके पर हो गई. इस घटना से नाराज परिजनों ने गांव के लोगों के साथ संभल-गवां मार्ग पर जाम लगा दिया. परिजनों ने पुलिस को टक्कर मारने वाले वाहन के चालक को ग्रामीणों के सुपुर्द करने के साथ ही जिला के आला अधिकारियों को मौके पर बुलाने की जिद पर अड़े हैं. कई थानों की पुलिस मौके पर बुला ली गई है. अधिकारी आक्रोशित भीड़ को समझाने की कोशिश में जुटे हुए हैं.अपर पुलिस अधीक्षक श्रीशचंद्र ने बताया कि ग्रामीणों समझाने का प्रयास कर जाम खुलवाने का प्रयास किया जा रहा है. कार्रवाई का आश्वासन दिया है. शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए गए हैं. हादसे में मरने वाले हरकेश की पत्नी पूनम ने बताया कि उनके पति, देवर भूरा और तहेरे जेठ कल्याण बहजोई थाना क्षेत्र के गांव सादातबाड़ी खेत पर गए थे. घर लौटते समय किसी वाहन ने उनको टक्कर मारी है. पूनम ने यह जानकारी भी दी कि पति का परिवार गांव सादातबाड़ी का है. पुश्तैनी जमीन सादातबाड़ी में ही है. कुछ सालों से गांव नारंगपुर में रहते आ रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें