लखनऊ. UPPSC 2022 का रिजल्ट आ चुका है. इस बार लड़कियों ने टॉप 10 में बाजी मारी है. UPPSC में चयनित एक जूनियर स्कूल के टीचर जावेद आलम भी हुए है. वह असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए चयनित हुए हैं. जावेद आलम अब किसी डिग्री कॉलेज या यूनिवर्सिर्टी में असिस्टेंट प्रोफेसर बन जाएंगे.उनकी कहानी बहुत ही रोचक है. आयोग के सफल उम्मीदवारों की सूची में जावेद आलम का नाम चौथे स्थान पर हैं. जावेद आलम महराजगंज में शिक्षक है. सोशल मीडिया पर अपनी यूनिक पढ़ाई की स्टाइल को लेकर काफी फेमस हैं. वे बच्चों को गाने, केबीसी और डांस के जरिए पढ़ाते हैं.
अनोखी स्टाइल में पढ़ाने की वजह से फेमस हैं जावेद आलम
जावेद आलम अपने स्कूल में 'कौन बनेगा सैकड़ापति' नाम का प्रोग्राम भी करते हैं. जिसमें बच्चों को हॉट सीट पर बैठाकर उनसे सामान्य ज्ञान के सवाल पूछते हैं. सही उत्तर बताने वाले को 10 रुपये से लेकर 100 रुपये तक का इनाम भी देते हैं. जावेद आलम का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें वे यूपी लोक सेवा आयोग के गेट के पास डांस करते नजर आ रहे हैं. बताया जा रहा है कि 19 मार्च को लोकसेवा आयोग के अंदर बने अशोक स्तंभ के सामने से जावेद ने डांस किया था. जावेद आलम महराजगंज के ही रहने वाले हैं. उन्होंने बीटीसी, बीएड और नेट कर रखा है. उनकी पत्नी प्राइवेट स्कूल में प्रिंसिपल हैं. जावेद आलम के 2 बच्चे भी हैं. जावेद आलम की सोशल मीडिया पर अच्छी खासी फैन फॉलोइंग है.
सोशल मीडिया पर जावेद आलम का वीडियो वायरल
जावेद आलम अपनी यूनिक पढ़ाई की स्टाइल को लेकर सोशल मीडिया पर काफी फेमस हैं. वह महराजगंज के निचलौल जूनियर हाईस्कूल में कार्यरत हैं. छात्रों को विषय समझाने के लिए नाच गाकर पढ़ाने के कारण ही चर्चा में आये थे. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार अनोखी स्टाइल में पढ़ाने की शिकायत के बाद उन्हें सस्पेंड कर दिया गया था. अब इनका सेलेक्शन UPPSC में हुआ है.