23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UP Weather Update: लखनऊ में मौसम ने ली करवट, हल्की बूंदाबांदी से बढ़ी ठिठुरन

लखनऊ में मंगलवार को हल्की बूंदाबांदी के बाद मौसम और अधिक ठंडा हो गया है, जिसके चलते राह चलते लोग जहां तहां आग के सहारे बैठे नजर आए.

UP Weather Update: लखनऊ में ठंड का असर दिन ब दिन बढ़ता जा रहा है. पिछले कई दिनों से लखनऊ में बादलों की लुकाछिपी चलने के बाद आज आखिर हल्की बूंदाबांदी दर्ज की गई. हलांकि, बारिश के चलते ठिठुरन जरूर बढ़ गई है. मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, आज दिनभर हल्की बारिश और आसमान में बादल छाए रहने की उम्मीद है.

लखनऊ में बूंदाबांदी से बढ़ी ठिठुरन

बता दें कि राजधानी में पूरी तरह से बारिश दर्ज नहीं की गई है, लखनऊ के ही कुछ इलाकों में हल्की बूंदाबांदी देखने को मिली है. आज प्रदेशभर में बादल छाए हुए हैं. उत्तर प्रदेश में हर दिन सर्दी का अहसास बढ़ने लगा है. प्रदेश में सुबह के समय कोहरे के चलते विजिबिलिटी भी काफी कम हो गई है.

कब घोषित होती है शीतलहर

दरअसल, मैदानी इलाकों में जब न्यूनतम तापमान 4 डिग्री सेल्सियस से कम पर पहुंच जाता है, तब शीत लहर घोषित की जाती है. इसके अलावा जब तापमान में दो डिग्री या उससे भी कम गिरावट दर्ज की जाती है, तब भीषण शीत लहर घोषित की जाती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें