UP Weather: मार्च का महीना खत्म होने वाला है, और गर्मी का एहसास शुरू हो गया है. अभी से लोगों के पसीने निकलने शुरू हो गए हैं. दक्षिण और पश्चिमी राज्यों में कई जगहों पर पारा 35-36 के पार जा चुका है. वहीं पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने के कारण कई जगहों पर बारिश होने का अनुमान है. मौसम विभाग के माने तो आज (बुधवार) से 17 मार्च तक उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में हल्की बारिश हो सकती है. आइए जानते हैं लखनऊ, कानपुर, नोएडा, गाजियाबाद का मौसम.
लखनऊ का मौसम
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ का मौसम एक बार फिर करवट ले रहा है. मौसम विभाग की माने तो लखनऊ में आज (15 मार्च) को बादल छाए रहेंगे, साथी शाम के वक्त बूंदाबांदी भी हो सकती है. पश्चिमी विक्षोभ के कारण यूपी के मौसम में बदलाव देखा जा सकता है. इसी के साथ यहां अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस के बीच बना रह सकता है.
कानपुर का मौसम
भारतीय मौसम विभाग की माने तो कानपुर में धूप और बदली छाए रहने के आसार हैं. दिन में भीषण गर्मी रहेगी लेकिन शाम के वक्त हल्की बारिश भी हो सकती है. कानपुर में बुधवार को अधिकतम तापमान 32 डिग्री और न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस रहेगा.
नोएडा का मौसम
मौसम विभाग की माने तो नोएडा में बुधवार को हवाओं का असर देखने को मिल सकता है. सुबह की शुरुआत भले ही हल्की ठंड के साथ होगी, लेकिन दोपहर तक भीषण गर्मी का असर देखने को मिलेगा. नोएडा में आज 6 किलोमीटर की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं. लोगों को उमस का सामना करना पड़ सकता है. इसी के साथ यहां अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है.
गाजियाबाद का मौसम
बुधवार को गाजियाबाद में हवाओं का असर देखने को मिल सकता है. गाजियाबाद में आज 8 किलोमीटर की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं. साथ ही तेज धूप के कारण लोगों को उमस का सामना करना पड़ सकता है. इसी के साथ अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस रहने का पूर्वानुमान है.