मुख्य बातें
UP Weather Live: यूपी में मानसून की सक्रियता असर दिखाई देने लगा है. राज्य में सावन से पहले बादलों ने सभी जगह अपना डेरा जमा लिया है और बारिश का दौर जारी है. यूपी में 6 जुलाई तक भारी बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग ने जुलाई के पहले सप्ताह तक भारी बारिश की संभावना जताई है. इनमें पश्चिमी यूपी के बजाय पूर्वांचल में बादल जमकर बरसेंगे. इसके साथ ही तापमान सामान्य से नीचे जाने के आसार हैं. इससे पहले जून माह में औसत से कम बारिश हुई, जबकि मार्च से लेकर मई तक रिकॉर्ड बारिश दर्ज की गई.
