मुख्य बातें
उत्तर प्रदेश में सोमवार को अपराह्न तीन बजे के बाद मौसम अचानक से बदल गया है. पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय के मौसम विज्ञान विभाग ने मौसम में आए इस बदलाव को लेकर चेतावनी जारी की है. मौसम केंद्र लखनऊ के अनुसार फतेहपुर, उन्नाव ,रायबरेली अमेठी, हरदोई, लखनऊ , बाराबंकी, गोंडा, बस्ती में तेज बारिश की संभावना हैं. अभी बारिश के साथ तूफानी हवाएं चल रही हैं. फतेहपुर, उन्नाव ,रायबरेली अमेठी, हरदोई, लखनऊ , बाराबंकी, गोंडा, बस्ती में तूफान की रफ्तार 62 से 87 किलोमीटर प्रति घंटा है. शाम के 6:00 बजे तक आंधी- बारिश की स्थिति बरकरार रह सकती है. किसानों के लिए आगामी 24 घंटे भारी हैं.
