17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विधानसभा चुनाव के पहले 12 IPS अधिकारियों का तबादला, कई इंस्पेक्टर और SI भी इधर से उधर

प्रशांत कुमार को आईजी कानपुर रेंज बनाया गया है. केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से लौटे नचिकेता झा को आईजी आगरा रेंज की जिम्मेदारी दी गई है. मोहित अग्रवाल को आईजी रेंज कानपुर से हटाकर आईजी टेक्निकल सर्विसेज लखनऊ का जिम्मा मिला है.

UP Chunav 2022: उत्तर प्रदेश में चुनाव अगले साल होने वाले हैं. वहीं, पुलिस अधिकारियों का तबादला जारी है. अब, राज्य सरकार ने फिर से 12 आईपीएस अधिकारियों का तबादला किया है. कानपुर और आगरा रेंज के आइजी को भी बदला गया है. प्रशांत कुमार को आईजी कानपुर रेंज बनाया गया है.

केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से लौटे नचिकेता झा को आईजी आगरा रेंज की जिम्मेदारी दी गई है. मोहित अग्रवाल को आईजी रेंज कानपुर से हटाकर आईजी टेक्निकल सर्विसेज लखनऊ का जिम्मा मिला है.

Also Read: लखनऊ में शॉर्प शूटर अली शेर उर्फ डॉक्टर एनकाउंटर में ढेर, बीजेपी नेता जीतराम मुंडा की हत्या का था आरोपी

नवीन अरोड़ा को आईजी (बजट) पुलिस मुख्यालय की जिम्मेदारी मिली है. योगेश सिंह कमांडेंट 25वीं वाहिनी पीएसी रायबरेली, अरविंद भूषण पांडेय को एसपी टेक्निकल सर्विसेज लखनऊ, संजय सिंह कमांडेंट द्वितीय वाहिनी पीएसी सीतापुर, कल्पना सक्सेना कमांडेंट 45वीं पीएसी गाजियाबाद, राहुल यादवेंद्र एसपी पुलिस मुख्यालय लखनऊ, राजेश कुमार सक्सेना कमांडेंट आठवीं पीएसी बरेली, भारती सिंह कमांडेंट 49वीं पीएसी नोएडा, विकास कुमार वैद्य कमांडेंट 37वीं पीएसी कानपुर सिटी बनाया गया है.

Also Read: Lucknow News: लखनऊ में रेस्टोरेंट मालिक पर ताबड़तोड़ फायरिंग, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती

पुलिस मुख्यालय ने 29 इंस्पेक्टर और 185 सब इंस्पेक्टर के तबादले भी किए हैं. नोएडा पुलिस कमिश्नरेट को 10 इंस्पेक्टर, लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट को चार इंस्पेक्टर, वाराणसी कमिश्नरेट को तीन इंस्पेक्टर, कानपुर पुलिस कमिश्नरेट को दो इंस्पेक्टर मिले हैं. आगरा जोन को तीन, प्रयागराज और मेरठ जोन को दो-दो, गोरखपुर और बरेली जोन को एक-एक इंस्पेक्टर दिए गए हैं. एक इंस्पेक्टर को यूपीपीसीएल भेज दिया गया है. पुलिस मुख्यालय लखनऊ ने सभी को तत्काल प्रभाव से अपना चार्ज लेने के निर्देश दिए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें