19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Lucknow News: हिंदू के नाम से बांग्लादेशी युवकों को भेजा जाता था विदेश, सरगना महफुजुर्रहमान समेत 9 गिरफ्तार

गैंग, म्यांमार और बांग्लादेशी युवकों को हिंदू नामों से फर्जी डॉक्यूमेंट्स बनाकर विदेश भेजने का काम करता था. यूपी एटीएस ने गैंग के सभी 9 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल, आरोपियों से पुलिस की पुछताछ जारी है.

यूपी एटीएस ने म्यांमार और बांग्लादेशी युवकों के एक ऐसे गैंग का पर्दाफाश किया है, जो हिंदू नामों से बनाए गए फर्जी डॉक्यूमेंट्स की मदद से लोगों को विदेश भेजने का काम करता था. पुलिस ने गैंग के सभी 9 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार लोगों में 8 आरोपी बांग्लादेशी है, जोकि फर्जी दस्तावेजों के मदद से दिल्ली से दुबई जानेे की फिराक में थे. फिलहाल, आरोपियों से पुलिस की पुछताछ जारी है.

गैंग का सरगना महफुजुर्रहमान गिरफ्तार

दिल्ली से गिरफ्तार किए गए आठों आरोपियों से पूछताछ के बाद पुलिस ने गैंग के सरगना महफुजुर्रहमान को भी गिरफ्तार कर लिया है. एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार के मुताबिक, कुछ भारतीय और बांग्लादेशी लोग गैंग बनाकर रोहिंग्या और बांग्लादेशियों का नाम और धर्म बदल कर उनके फर्जी भारतीय दस्तावेज बनाते थे.

अवैध तरीके से कोलकाता में रह रहा था आरोपी 

प्रशांत कुमार ने आगे बताया कि, फर्जी दस्तावेजों के सहारे पासपोर्ट बनवाकर लोगों को विदेश भेज दिया जाता था. जब मामले की भनक एटीएस को लगी तो जांच शुरू की गई. इस मामले में 12 अक्टूबर को एफआईआर दर्ज की गई थी. फिलहाल, गैंग के सरगना समेत 9 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है. महफुजुर्रहमान बांग्लादेशी नागरिक होते हुए अवैध तरीके से कोलकाता में रह रहा था, जोकि छापेमारी के बाद गिरफ्तार कर लिया गया.

महफुजुर्रहमान का पाकिस्तान कनेक्शन

प्रशांत कुमार के मुताबिक, गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ में पता चला कि महफुजुर्रहमान मूल रूप से बांग्लादेश का रहने वाला है. 2010 में उसने अवैध तरीके से भारत में प्रवेश किया. इसके बाद भारत में फर्जी दस्तावेज तैयार कराकर 2013 में दुबई चला गया. वर्तमान में वह कोलकाता के एक मदरसे में रह रहा था. प्रशांक कुमार के अनुसार, शुरुआती जांच में पता चला है कि महफुजुर्रहमान का पाकिस्तानी लोगों से भी कनेक्शन है. फिलहाल, मामले में आगे की जांच जारी है.

कहां से हुई गिरफ्तारी

एटीएस को जानकारी मिली कि, शनिवार को आठ लोगों को सियालदाह- दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस से दिल्ली भेजा गया है, जोकि दिल्ली से दुबई के लिए रवाना होने थे. पहले से ही तैयार एटीएस ने रविवार को कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर आठ लोगों को गिरफ्तार कर ट्रेन से उतार लिया. पूछताछ में पता चला की महफुजुर्रहमान ने फर्जी दस्तावेज के जरिए इन लोगों को दिल्ली के लिए भेजा था. आरोपियों से पूछताछ के बाद सरगना महफुजुर्रहमान भी गिरफ्तार कर लिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें