13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

UP News: यूपी एटीएस ने आईएसआई के लिये सेना की जासूसी करने वाले युवक को किया गिरफ्तार

वसीउल्लाह ने पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई (ISI) के एजेंट के इशारे पर शैलेश व अन्य एजेंट्स को उनकी अवैध जासूसी कार्य के लिए अपने खाते का दुरुपयोग कर रुपये भेजे थे.

लखनऊ: यूपी एटीएस ने पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी के लिये जासूसी करने वाले युवक वसीउल्लाह को लखनऊ के राजाजीपुरम से गिरफ्तार कर लिया. वसीउल्लाह साइबर अपराध के एक ऑनलाइन ग्रुप का सदस्य था. जहां यह आईएसआई एजेंट्स साइबर हैकर्स के संपर्क में आया. इस अवैध कार्य में अपनी गोपनीयता को बनाए रखने के लिए वह क्रिप्टो करेंसी के माध्यम से भी डीलिंग करता था.

यूपी एटीएस के अधिकारियों ने बताया कि वाट्सएप और फेसबुक के माध्यम से पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई को भारतीय सेना से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां साझा करने के आरोपी शैलेश कुमार उर्फ शैलेंद्र सिंह चौहान को 25 सितंबर को पकड़ा गया था. शैलेश से पूछताछ में पता चला कि एक व्यक्ति जिसका नाम वसीउल्लाह पुत्र रहमत उल्लाह खान निवासी सी-2533 मीना बेकरी के पास राजाजीपुरम आईएसआई के लिये भारतीय सेना की जासूसी करता है.

वसीउल्लाह ने पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई (ISI) के एजेंट के इशारे पर शैलेश व अन्य एजेंट्स को उनकी अवैध जासूसी कार्य के लिए अपने खाते का दुरुपयोग कर रुपये भेजे थे. इस संबंध में वसीउल्लाह को एटीएस मुख्यालय लखनऊ पर बुलाकर गहनता से पूछताछ की गयी तो उसने यह बात स्वीकार कर ली.

रुपये के लालच में फंसा जाल में

वसीउल्लाह ने बताया कि रुपये के लालच में वो आईएसआई एजेंट की साजिश में सम्मिलित हुआ. उसी के कहने पर अपने बैंक खाते का दुरुपयोग कर शैलेश व अन्य एजेंट्स को जासूसी करने के एवज में रुपये भेजे थे. वसीउल्लाह को आरोपों की पुष्टि के बाद गिरफ्तार कर लिया गया. आरोपी को नियमानुसर न्यायालय किया जा रहा है. साथ ही आईएसआई के जासूसी संजाल के बारे में जानकारी लेने के लिये वसीउल्लाह को रिमांड पर लिया जाएगा.

Also Read: UP News: पीएम नरेंद्र मोदी 23 नवंबर को आएंगे मथुरा, संत मीराबाई जन्मोत्सव में होंगे शामिल

Amit Yadav
Amit Yadav
UP Head (Asst. Editor)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel