Atique Ahmed Shot Dead: प्रयागराज. अतीक अहमद और भाई अशरफ अहद की 9 राउंड फायरिंग कर हत्या कर दी गई. ये हत्याकांड तब हुआ, जब पुलिस भारी सेक्योरिटी में उसे मेडिकल के लिए ले जा रही थी. बीच में अतीक और अशरफ मीडिया से बातचीत के लिए रुके थे, जब उनके सिर में गोली मार दी गई. इस खौफनाक हत्या का वीडियो सामने आया है. अतीक और अशरफ पर गोली चलाने वाले तीनों आरोपियों का पुराना आपराधिक इतिहास रहा है. पुलिस इस बात की जांच में जुटी है कि आरोपियों पर पहले कहां-कहां और किस तरह के मामले दर्ज है. 28 मार्च को अतीक को उमेश पाल अपहरण कांड में सजा हुई. लोगों को सरेआम मारने वाले को पुलिस हिरासत में तीन युवकों ने हत्या कर दी. उसके साथ ही उसके भाई अशरफ को भी मार गिराया. शनिवार रात प्रयागराज में तीन हमलावरों ने ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकर दोनों भाइयों को मौत के घाट उतार दिया और सरेंडर कर दिया. इस सनसनीखेज वारदात के बाद शहर में धारा 144 लागू कर दी गई है और लोगों को घर से बाहर नहीं निकलने की सलाह दी गई है. हमलावरों के नाम सनी, अरुण और लवलेश बाताए जा रहे हैं.
लेटेस्ट वीडियो
Atique Ahmed Shot Dead: अतीक अहमद और अशरफ के हत्यारों को बनना है ‘बड़ा माफिया
Atique Ahmed Shot Dead: अतीक अहमद और भाई अशरफ अहद की 9 राउंड फायरिंग कर हत्या कर दी गई. ये हत्याकांड तब हुआ, जब पुलिस भारी सेक्योरिटी में उसे मेडिकल के लिए ले जा रही थी. बीच में अतीक और अशरफ मीडिया से बातचीत के लिए रुके थे, जब उनके सिर में गोली मार दी गई.
Modified date:
Modified date:
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
