26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिवपाल यादव बोले- विपक्ष पूरी तरह से एकजुट, लोकसभा चुनाव में रोक नहीं पाएगी भाजपा, शरद पवार को होगा फायदा

सपा के वरिष्ठ नेता शिवपाल यादव ने लोकसभा चुनाव में विपक्ष की जीत का दावा किया है. उन्होंने ओमप्रकाश राजभर पर निशाना साधने के साथ महाराष्ट्र के सियासी घटनाक्रम को लेकर कहा कि इससे आने वाले चुनाव में शरद पवार को फायदा मिलेगा, उनकी पार्टी पूर्ण बहुमत से जीत दर्ज करेगी.

Lucknow: समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव ने मंगलवार को दावा किया कि केंद्र में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी विपक्ष को खत्म करना चाहती है. लेकिन, विपक्षी दल पूरी तरह से एकजुट हैं और आगामी लोकसभा चुनाव में भाजपा उन्हें रोक नहीं पाएगी.

शिवपाल यादव ने भाजपा पर विपक्ष को खत्म करने की कोशिश का आरोप लगाते हुए कहा कि उनका यही काम है कि विपक्ष खत्म हो. लेकिन, पूरा विपक्ष मिलकर 2024 में चुनाव लड़ेगा और मजबूती के साथ लड़ेगा. फिर भाजपा विपक्ष को रोक नहीं पाएगी. उन्होंने कहा कि विपक्ष पूरी तरह से एक है तथा विपक्ष और भी मजबूती के साथ एकजुट होगा.

समाजवादी पार्टी में खुद को अपेक्षित जगह नहीं मिल पाने के भाजपा के दावों के बारे में शिवपाल यादव ने कहा कि हम लोग एक हैं. पूरी तरह से समाजवादी हैं. हम लोगों ने तो नेताजी मुलायम सिंह यादव से लेकर अब तक जितने भी समाजवादी नेता रहे हैं, सबके साथ काम किया है. लेकिन, यह सब बातें कोई न कोई रणनीति का हिस्सा होती हैं. सबको थोड़ी बताया जाता है.

Also Read: बरेली के तौहीद से लखनऊ में 5 जुलाई को होगी पूछताछ, पाकिस्तान से कनेक्शन पर एनआईए ने किया तलब, जानें मामला

शिवपाल यादव ने कहा कि जैसे ही चुनाव आएगा सबको पता लग जाएगा. समाजवादी पार्टी और मजबूती के साथ चुनाव लड़ेगी और भाजपा को हराएगी. समाजवादी पार्टी में जल्द ही फूट पड़ने के भाजपा के दावों के बारे में उन्होंने कहा कि भाजपा के छोटे से लेकर बड़े नेता तक हमारे संपर्क में रहे. लेकिन, हम लोग तो समाजवादी हैं और यह हमें हिला नहीं पाए. 2017 से लेकर 2022 से लेकर अब तक हिला नहीं पाए. हम और अखिलेश फिर बैठ जाएंगे. इनको पता चल जाएगा, फिर इनके विधायक ढूंढे नहीं मिलेंगे.

सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने दावा किया है कि सपा के बहुत से विधायक उनके संपर्क में हैं. इस बारे में पूछे जाने पर शिवपाल यादव ने कहा कि हम उन्हें अच्छी तरह जानते हैं. वह हमेशा से भाजपा के संपर्क में रहे हैं. वह कभी भाजपा से अलग थे ही नहीं. हमेशा बोलते ही रहते हैं और फिर जब चुनाव आते हैं तो उनकी दुकान फिर से चलना शुरू हो जाती है.

सपा नेता ने दावा किया कि वह ओपी राजभर के विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र जहूराबाद का सिर्फ एक बार दौरा करेंगे और राजभर को अगला चुनाव लड़ने के लिए नया विधानसभा क्षेत्र ढूंढना पड़ जाएगा.

महाराष्ट्र में विभाजन का सामना कर रही राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के संस्थापक शरद पवार के बारे में शिवपाल यादव ने कहा कि कैसे भी हालात रहे हों, वह कभी डरे नहीं. कभी दबे नहीं. अब जब भी चुनाव आएगा तब शरद पवार भारी बहुमत से जीतकर आएंगे. उनकी पार्टी में जो कुछ भी हुआ उससे उन्हें फायदा ही होगा.

समान नागरिक संहिता को लेकर शुरू की गई नई कवायद के बारे में पूछे जाने पर सपा नेता ने कहा कि जब भी चुनाव आते हैं तब भाजपा के लोग इसी तरीके से ध्रुवीकरण की बात करने लगते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें