PM Narendra Modi Varanasi Visit Live: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानि 24 मार्च को वाराणसी दौरे पर हैं. पीएम नरेंद्र मोदी ने आज वाराणसी से ‘वन वर्ल्ड टीबी समिट’ (World TB Summit) को संबोधित किया. इसके साथ ही 1,780 करोड़ रुपये से अधिक लागत वाली परियोजनाओं का शिलान्यास किया. इसके साथ ही प्रधानमंत्री मोदी ने टीबी दिवस के मौके पर अपने संसदीय क्षेत्र में स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के अलावा संयुक्त राष्ट्र समर्थित संगठन ‘स्टॉप टीबी पार्टनरशिप’ द्वारा आयोजित ‘वन वर्ल्ड टीबी समिट’ को संबोधित किया.
सीएम योगी ने राहुल गांधी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेताओं ने सबको बांटने का काम किया है. सीएम ने कहा कि देश के करोड़ों लोगों को योजनाओं का लाभ बिना भेद भाव के दिया गया है. ये भी विपक्ष को अच्छा नहीं लग रहा है. कांग्रेस के नेता और सांसद राहुल गांधी को गरीब के बेटे को देश के सर्वोच पद पर जाना अच्छा नहीं लगता है.
पीएम मोदी ने 1800 करोड़ की 19 परियोजनाओं का लोकार्पण किया. इसमें बाबतपुर एयरपोर्ट पर एटीसी भवन, सारनाथ में नई सीएचसी, राजघाट प्राथमिक विद्यालय, पीएसी में मल्टीपरपज हॉल सहित अन्य परियोजनाएं शामिल हैं. लोकार्पण के साथ ही अगले दिन यानी शनिवार से ही सुविधाएं जनता को मिलने लगेंगी.
PM मोदी ने बटन दबाकर राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र और उच्च रोकथाम प्रयोगशाला और वाराणसी शाखा का शिलान्यास किया. पीएम मोदी ने 'वन वर्ल्ड टीबी समिट' में बटन दबाकर भारत में टीबी को खत्म करने के लिए प्रमुख पहलों की शुरुआत की. फिलहाल पीएम नरेंद्र मोदी समिट को संबोधित कर रहे हैं.
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने भारत को 2025 तक टीबी से मुक्त करने का जो संकल्प दिया था, आज हम उसके नजदीक पहुंच चुके हैं.ये वास्तव में उनके संकल्पों को मजबूती प्रदान करने और उसे आगे बढ़ाने का है.
पीएम नरेंद्र मोदी वाराणसी में सिगरा स्टेडियम के पूर्णविकास के फेज 2 और फेज 3 का लोकार्पण करेंगे. इस परियोजना के लिए कुल 600 करोड़ से ज्यादा खर्च होंगे. वाराणसी कैंट स्टेशन से गोदौलिया तक करीब 645 करोड़ रुपये की लागत से पैसेंजर रोपवे बनाया जाएगा. इससे पर्यटकों, तीर्थयात्रियों और वाराणसी के निवासियों को आवागमन में आसानी होगी. इसके साथ ही पेयजल योजनाओं से 63 पंचायतों के तीन लाख से अधिक लोगों को लाभ मिलेगा.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ मनसुख मंडाविया ने कहा कि टीबी के मरीजों की जिंदगियों को बचाने का प्रयास करते हुए 2018 में PM मोदी ने देश और दुनिया के सामने 2025 के अंत तक भारत को टीबी मुक्त करने की प्रतिबद्धता रखी थी. जबकि पूरे विश्व ने 2030 का लक्ष्य रखा था.
पीएम नरेंद्र मोदी ने वाराणसी में रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर का निरीक्षण किया. इस दौरान उनके साथ प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल आनंदीबेन पटेल भी मौजूद रहीं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यहां 'वन वर्ल्ड टीबी समिट' को संबोधित करेंगे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Pm Narendra Modi) रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर पहुंच गये. इसके बाद पीएम मोदी संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय के ग्राउंड में जनसभा को संबोधित करेंगे. पीएम नरेंद्र मोदी वाराणसी में सिगरा स्टेडियम के पूर्णविकास के फेज 2 और फेज 3 का लोकार्पण करेंगे. इस परियोजना के लिए कुल 600 करोड़ से ज्यादा खर्च होंगे.
पीएम मोदी आज वाराणसी पहुंचे हुए है. PM मोदी आज संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय में 1780 करोड़ रुपये से अधिक की विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे. सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.
पीएम नरेंद्र मोदी आज 24 मार्च को वाराणसी दौर पर है. पीएम नरेंद्र मोदी आज वाराणसी में 1,780 करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे. इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ‘वन वर्ल्ड टीबी समिट’ को संबोधित करेंगे और 1,780 करोड़ रुपये से अधिक लागत वाली परियोजनाओं का शिलान्यास भी करेंगे.
देश, दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, टेक & ऑटो, क्रिकेट और राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए