31.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

पीएम नरेंद्र मोदी यूपी रोजगार मेले में बोले- अपराधी भयभीत और लोग रहें निडर, अभ्यर्थियों को मिले नियुक्ति पत्र

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज नियुक्ति पत्र प्राप्त करने वाले सभी नौजवानों पर आम नागरिकों की सुरक्षा के साथ-साथ समाज को दिशा देने की भी जिम्मेदारी है. आप लोगों के लिए सेवा और शक्ति दोनों का प्रतिबिंब हो सकते हैं. प्रधानमंत्री यूपी में बेहतर कानून व्यवस्था, एक्सप्रेसवे की प्रशंसा की.

Lucknow: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड के चयनित 9055 अभ्यर्थियों को राजधानी में नियुक्ति पत्र वितरित किए. ये अभ्यर्थी उपनिरीक्षक नागरिक पुलिस, प्लाटून कमांडर पीएसी और अग्निशमन द्वितीय अधिकारियों के पद पर चयनित हुए हैं. इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्चुअल रूप से कार्यक्रम में शामिल हुए और अपना संदेश दिया.

सुरक्षा के साथ समाज को दिशा देने की जिम्मेदारी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज नियुक्ति पत्र प्राप्त करने वाले सभी नौजवानों पर आम नागरिकों की सुरक्षा के साथ-साथ समाज को दिशा देने की भी जिम्मेदारी है. आप लोगों के लिए सेवा और शक्ति दोनों का प्रतिबिंब हो सकते हैं. अपनी निष्ठा और मजबूत संकल्पों से ऐसा वातावरण बनाएं कि जहां अपराधी भयभीत रहे और कानून का पालन करने वाले लोग सबसे ज्यादा निडर रहें.

सरकारी सिस्टम में नए विचार लेकर आ रहे हैं युवा

प्रधानमंत्री ने कहा कि ये युवा सरकारी सिस्टम में नए विचार लेकर आ रहे हैं. उत्तर प्रदेश में आयोजित आज के रोजगार मेले का विशेष महत्व है. यह रोजगार मेला 9000 परिवारों के लिए खुशियों की सौगात लेकर आया है. प्रधानमंत्री ने कहा कि नई भर्तियों से उत्तर प्रदेश पुलिस बल ज्यादा सशक्त व बेहतर होगा. उन्होंने कहा कि 2017 से जब से भाजपा सरकार आई है, अब तक यूपी पुलिस में डेढ़ लाख से ज्यादा नई नियुक्तियां हुई हैं.

तेजी से विकास करने वाला राज्य बना यूपी

प्रधानमंत्री यूपी में बेहतर कानून व्यवस्था, एक्सप्रेसवे और अन्य विकास कार्यों को लेकर सरकार की प्रशंसा की. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश कभी खराब कानून व्यवस्था के लिए जाना जाता था. लेकिन, आज इसकी पहचान तेजी से विकास कर रहे राज्य की है. वहीं नियुक्ति पत्र हासिल करने वाले युवाओं से कहा कि वे अपने भीतर के विद्यार्थी को कभी मरने मत दें. प्रधानमंत्री ने कहा कि हर पल नया सीखने की क्षमता को बढ़ाना चाहिए.

Also Read: मथुरा: घर में मंदिर के तहखाने से मिला 1.75 करोड़ का गांजा, ​पति-पत्नी इस तरह देते थे चकमा, गिरफ्तार…
डंडे से ज्यादा दिल को समझना होगा

प्रधानमंत्री ने नियुक्ति पत्र प्राप्त करने वाले पुलिसकर्मियों को व्यक्तिगत रूप से सलाह देते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश पुलिस के डंडे से पहले भगवान ने आपको दिल दिया है. डंडे से ज्यादा दिल को समझना होगा. संवेदनशील बनना बेहद जरूरी है. साथ ही व्यवस्था को भी संवेदनशील बनाना है. उन्होंने कहा कि जिन युवाओं को आज नियुक्ति पत्र मिला है, उनकी ट्रेनिंग में भी इस बात का ध्यान रखा जाएगा कि उन्हें ज्यादा से ज्यादा संवेदनशील बनाया जाए.

पुलिस को दी जा रही आधुनिक ट्रेनिंग

प्रधानमंत्री ने कहा कि यूपी सरकार पुलिस बल की ट्रेनिंग में कई बदलाव कर तेजी से सुधारने का काम कर रही है. यूपी में स्मार्ट पुलिसिंग को बढ़ावा देने के लिए युवाओं को साइबर क्राइम, फॉरेंसिक साइंस और अत्याधुनिक टेक्नोलॉजी की ट्रेनिंग भी दी जाएगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें