Lucknow News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में कृष्णानगर के मानस नगर में इंस्पेक्टर की गोली मारकर हत्या कर दी गई. वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश फरार हो गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों से जानकारी की और तरहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है. वारदात रविवार रात करीब ढाई बजे हुई, जब इंस्पेक्टर अपनी पत्नी और बच्चे के साथ वापस घर लौट रहे थे. उनकी पत्नी और बच्चा कार की पिछली सीट पर सोए थे. घर पहुंचने पर जैसे ही गेट खोलने के लिए इंस्पेक्टर कार से उतरे, पहले से घात लगाए बैठे हमलावरों ने उन पर फायरिंग कर दी. जब तक उनकी पत्नी की नींद खुलती, तो हमलावर फरार हो गए थे. पत्नी ने देखा कि खून से लथपथ इंस्पेक्टर जमीन पर पड़े थे. उन्हें आनन फानन में लोकबंधु अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. इस घटना की पूरे इलाके में चर्चा है और लखनऊ पुलिस पर मामले का जल्द खुलासा करने का दबाव है. उधर मृतक इंस्पेक्टर की पत्नी ने कुछ समय पहले पति को धमकी मिलने की बात कही है. पुलिस इस दिशा में भी जांच पड़ताल कर रही है.
लोकबंधु अस्पताल में चिकित्सकों ने मृत किया घोषित
लखनऊ में डीसीपी साउथ विनीत जायसवाल ने बताया कि रविवार देर रात करीब ढाई बजे डायल 112 पर सूचना मिली कि सतीश कुमार नाम के एक व्यक्ति को उनके घर के बाहर गोली मार दी गई है. जिसके बाद उन्हें लोकबंधु अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. जांच में पता चला है कि मृतक सतीश कुमार प्रयागराज पीएसी की चौथी वाहिनी में तैनात थे. परिजनों की तहरीर पर कृष्णानगर थाने में मुकदमा पंजीकृत कर मामले की तफ्तीश की जा रही है.
फॉरेंसिक टीम ने जुटाए साक्ष्य
वारदात की जानकारी मिलते ही पुलिस के आलाधिकारियों ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और परिजनों से बातचीत की. फॉरेंसिक टीम ने भी मौके पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाए. डीसीपी साउथ विनीत जायसवाल ने बताया कि परिजनों की तहरीर के आधार पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है. वारदात के खुलासे के लिए कुल पांच टीमों का गठन किया गया है. इसके साथ ही क्राइम और सर्विलांस टीम को भी लगाया गया है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर वारदात का खुलासा किया जाएगा.